score Card

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा

राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में देर रात एक रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक मंजर देखने को मिला, जब एक शराब के नशे में धुत कारोबारी ने अपनी तेज़ रफ्तार ऑडी कार से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक 8 साल की बच्ची समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

दिल्ली के वसंत विहार में 9 जुलाई की देर रात 1:45 बजे एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. नशे में धुत रियल एस्टेट कारोबारी उत्सव शेखर (40) ने अपनी तेज रफ्तार ऑडी कार से फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. घायलों में 8 वर्षीय मासूम बिमला, लाधी (40), सबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और नारायणी (35) शामिल हैं, जो राजस्थान के मूल निवासी हैं और दिल्ली की झुग्गियों में रहते हैं. पुलिस ने बताया, आरोपी शराब के नशे में था और कार ट्रक से टकराने के बाद रुकी. उत्सव को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज हुआ. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट्स की जांच कर रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag