score Card

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 9 दिन से ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. ऑपरेशन अकाल शनिवार को अपने नौवें दिन में प्रवेश कर गया.

Kulgam encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए. वहीं, चार जवान घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों के मुताबिक, तीन आतंकवादी मारे गए हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर केवल एक आतंकवादी के शव की पुष्टि हुई है. भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के माध्यम से इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ऑपरेशन अखल में दो जवान शहीद

सेना ने ट्वीट कर कहा- चिनार कोर राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करती है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. #भारतीयसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है.ऑपरेशन जारी है.  इस शोक संदेश में शहीदों के साहस और समर्पण को याद किया गया है.

आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान

ऑपरेशन अखल 1 अगस्त से जारी है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी समूहों को निष्प्रभावी बनाना है. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.

इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल पूरी मजबूती से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. लगातार बदलती परिस्थितियों में सेना और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से आतंकियों को घेर कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है. अभियान जारी है और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं. बता दें कि इसे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले अभियानों में से एक बताया जा रहा है. इस आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान अब तक 13 जवान घायल हो चुके हैं. 

calender
09 August 2025, 08:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag