Underwater Metro: भारत में अब पानी के नीचे दौड़ेगी ट्रेन, पीएम ने किया अंडरवॉटर मेट्रो का सफर

PM Modi Inaugurated Underwater Metro: प्रधानमंत्री मोदी ने अंडरवाटर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई, इस दौरान पीएम ने अंडरवाटर मेट्रों में बैठकर सफर भी किया.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

PM Modi Inaugurated Underwater Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने जिन मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई उनमें कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो और कोलकाता मेट्रो के एस्प्लेनेड सेक्शन का संचालन शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 

45 सेकंड में 520 मीटर की दूरी 

अंडरवाटर सेवा कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का हिस्सा है, जो हुगली नदी के नीचे 16.6 किमी की दूरी तय करेगी. मेट्रो सेवा पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी के जुड़वां शहरों हावड़ा और साल्ट लेक को जोड़ेगी. छह में से तीन स्टेशन भूमिगत होंगे, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह केवल 45 सेकंड में हुगली के नीचे 520 मीटर की दूरी तय कर लेगी.

बच्चों के साथ मेट्रो का सफर 

प्रधानमंत्री ने अंडरवॉटर मेट्रो में कई स्कूली छात्रों के साथ सफर किया. इस दौरान पीएम मोदी स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत करते नजर आए. पीएम ने पास से गुजरी मेट्रो ट्रेन में सवार यात्रियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सहित कई मेट्रो कर्मचारी भी मेट्रो ट्रेन में प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे.  

1971 में बना था प्लान 

इस अंडरवॉटर मेट्रो के जरिए इंडिया में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगा. यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें फिलहाल सॉल्ट लेक सेक्टर 5 से सियालदह तक का हिस्सा व्यावसायिक रूप से परिचालन में है. कॉरिडोर की पहचान साल 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी. 

calender
06 March 2024, 11:10 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो