'पिछले 8 सालों में उन्हें कैसे सजा मिली, साजिशकर्ताओं...', कुंभ भगदड़ पर CM योगी की विपक्षियों को चेतावनी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक दुखद घटना थी. मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह अपने आप में एक मिसाल है. उस दिन प्रयागराज में करोड़ों लोग थे. ये दोनों दल और सनातन विरोधी चाहते थे कि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए.

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सनातन धर्म के खिलाफ ठेका लेने वाले तत्वों द्वारा झूठ और मिथ्या प्रचार के नए कीर्तिमान बनाए जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसद में दिए गए बयान इस ओर सभी का ध्यान खींच रहे हैं. ये दोनों बयान न केवल उनके सनातन विरोधी चेहरे को दर्शाते हैं बल्कि उनकी उस तीखी नजर की ओर भी सबका ध्यान खींचते हैं, जो पहले दिन से ही महाकुंभ के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं'.

सीएम योगी ने कहा कि 'उनका बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है. कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हजारों लोग मारे गए. हमें दुख है, इतने वरिष्ठ नेता और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष से यह अपेक्षा नहीं की जाती कि वे संसद में इस तरह का विवादित बयान दें और गुमराह करें. सपा प्रमुख ने भी ऐसा ही बयान दिया. दोनों दलों में होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा सनातन विरोधी हो सकता है'. 


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह एक दुखद घटना थी. मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह अपने आप में एक मिसाल है. उस दिन प्रयागराज में करोड़ों लोग थे. ये दोनों दल और सनातन विरोधी चाहते थे कि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए. हमारी पहली प्राथमिकता दुर्घटना रहित मेला सुनिश्चित करना था, दुर्भाग्य से यह घटना घटित हुई. हमने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मुआवजे की घोषणा की'. 

जानमाल की नहीं हो सकती भरपाई- सीएम

सीएम ने कहा कि जानमाल के नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन हमने पूरा प्रयास किया. घायलों को चिकित्सा मुहैया कराई गई. हमने इसके लिए न्यायिक आयोग भी बनाया. लेकिन हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करना था. पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं. अगले 22-23 दिनों में और भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. 

जेल भेजने की धमकी

सीएम ने कहा कि इन दलों की साजिश सफल नहीं होगी. हम 29 जनवरी को हुई घटना की गहराई तक जाएंगे, साजिशकर्ताओं को बेनकाब करेंगे, आपने देखा होगा कि पिछले 8 सालों में यूपी में उन्हें कैसे सजा मिली है और आने वाले समय में भी आप इसे देखेंगे."

calender
04 February 2025, 04:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो