score Card

ट्रेन के अंदर महिला-पुरुष TTE कर रहे थे 'गंदा धंधा', युवक बनाने लगा Video..., दी 7 साल जेल की धमकी

वीडियो में एक यात्री टीटीई की वीडियो बना रहा होता है, और टीटीई उससे पूछता है कि वह उसकी वीडियो बना रहा है या नहीं. जब शख्स हां कहता है, तो टीटीई उसे धमकाते हुए कहता है कि अगर कोई ऑन ड्यूटी टीटीई की वीडियो बनाता है, तो उसे 7 हजार रुपये का जुर्माना और 7 साल की सजा हो सकती है.

Video: ट्रेन के अंदर टिकट चेकिंग करने वाले TTE का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीटीई बिना टिकट यात्रियों से पैसे लेकर सीट दे रहा है और जब एक शख्स इस कृत्य का वीडियो बनाने लगता है, तो टीटीई उसे जेल भेजने की धमकी देने लगता है. यह घटना भारतीय रेलवे के नियमों और अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है. 

इस वीडियो में एक यात्री टीटीई की वीडियो बना रहा होता है, और टीटीई उससे पूछता है कि वह उसकी वीडियो बना रहा है या नहीं. जब शख्स हां कहता है, तो टीटीई उसे धमकाते हुए कहता है कि अगर कोई ऑन ड्यूटी टीटीई की वीडियो बनाता है, तो उसे 7 हजार रुपये का जुर्माना और 7 साल की सजा हो सकती है. इसके बाद वह शख्स को ट्रेन से उतारने की भी धमकी देता है. 

30 सेकंड के वीडियो में क्या?

जब वीडियो बनाने वाला शख्स टीटीई से पूछता है कि यह नियम कहां लिखा है, तो टीटीई मोबाइल लेने की कोशिश करता है, लेकिन शख्स मना कर देता है और कहता है कि वीडियो बनाना उसका हक है. इसके बाद टीटीई अपने द्वारा लिए गए पैसे वापस करके वहां से चला जाता है. वीडियो करीब 30 सेकंड का था और इस दौरान टीटीई की अवैध गतिविधियां उजागर होती हैं. 

टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोग टीटीई के इस व्यवहार पर हैरान हैं और IRCTC से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि वे भी खुद ऐसी घटनाओं के गवाह बन चुके हैं. यह वीडियो अब तक 1.9 लाख से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स पा चुका है और डेढ़ सौ से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं.

टीटीई की गुंडगर्दी पर उठे सवाल

यूजर्स ने टीटीई की बेतुकी धमकियों और उनके व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि रेलवे में टीटीई का राज चलता है और वे यात्रियों पर पूरी तरह से हावी हो गए हैं.

calender
04 February 2025, 04:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag