score Card

उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर: लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में लू का अलर्ट, 20 मई तक सावधान रहने की चेतावनी

यूपी में लखनऊ, वाराणसी से लेकर आगरा तक सूरज तमतमाया हुआ है. तापमान 40 के पार और 18 मई को 45 डिग्री तक पहुंचने का खतरा है. मौसम विभाग और डॉक्टरों ने लू से बचने की सख्त सलाह दी है. बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं! क्या करें, क्या न करें – जानिए पूरी खबर में...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक तेजी से बदल गया है. जहां एक ओर बारिश की कमी से राहत की उम्मीदें कम हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर सूरज की तपिश और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी, प्रयागराज और आगरा तक, लगभग पूरे प्रदेश में गर्मी ने पसीने छुड़ा दिए हैं. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है और आने वाले दिनों में यह 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

लू से बचें, संभलकर रहें – मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साफ कहा है कि 20 मई तक प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में लू (Heat Wave) चल सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में पारा लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में लोगों को खास एहतियात बरतने की ज़रूरत है. यदि बहुत जरूरी न हो तो दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें.

डाक्टरों की सलाह – तरल चीज़ों का ज़्यादा सेवन करें

लोहिया संस्थान, लखनऊ के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. विक्रम सिंह ने कहा है कि इस समय चल रही तेज गर्म हवाओं की वजह से लू लगने का खतरा काफी बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए सत्तू, बेल का शरबत, नींबू पानी, नारियल पानी और छाछ जैसी देसी चीज़ों का सेवन फायदेमंद रहेगा. साथ ही, हल्का भोजन करें और पानी भरपूर पिएं.

आगरा का हाल – गर्म हवाओं ने बढ़ाई तपिश

आगरा में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की शाम हल्की बारिश और तेज हवाओं के बाद बुधवार को पूरा दिन तेज धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया. बुधवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह मंगलवार के मुकाबले कुछ हद तक कम जरूर था, लेकिन गर्मी की तीव्रता में कोई खास राहत नहीं मिली.

आने वाले दिन और गर्म – 18 मई को तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 से 17 मई के बीच आसमान साफ रहेगा और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो सकती है. 18 मई को हीट वेव का असर सबसे ज़्यादा देखने को मिलेगा और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस स्थिति में खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

क्या करें, क्या न करें?

1. करें:

  • भरपूर पानी और तरल पदार्थ पिएं
  • दिन में हल्का भोजन करें
  • सूती कपड़े पहनें
  • बाहर निकलने से पहले सिर को ढंक लें

2. ना करें:

  • दोपहर के वक्त, खासकर 12 से 4 बजे तक घर के अंदर ही रहें.
  • अधिक मसालेदार और भारी भोजन से परहेज करें
  • खाली पेट घर से बाहर न जाएं

उत्तर प्रदेश में इस वक्त गर्मी अपने चरम पर है.  लू की तीव्रता में लगातार इज़ाफा हो रहा है. ऐसे में सतर्क रहना ही समझदारी है. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. गर्मी को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है, इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है. 

calender
15 May 2025, 08:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag