BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही बढ़ी नितिन नबीन की सुरक्षा, मिली Z +सिक्योरिटी...CRPF कमांडो संभालेंगे जिम्मा

भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्र सरकार की तरफ से अब उन्हें उच्च श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा (Z श्रेणी)दी गई है. जिसमें सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)के जवानों के हाथ में होगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : बिहार के रहने वाले नितिन नबीन ने भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से अब उन्हें उच्च श्रेणी की वीआपी सुरक्षा प्रदान की गई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा शाखा Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नाम की घोषणा होने के बाद ही सीआरपीएफ को उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया गया था. 

सुरक्षा में तैनात होंगे CRPF के कमांडो 
आपको बता दें कि अब नितिन नबीन  की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडो तैनात होंगे. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंगलवार को उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की है. इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का स्वागत किया. नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा की जगह ली है. वे भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. इतने बड़े पद पर वह पहुंचने वाले पार्टी के सबसे  कम उम्र के नेता हैं. 
14 दिसंबर को बने थे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
दरअसल, इससे पहले पिछले साल 14 दिसंबर को नितिन नबीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. उन्होंने इस पद को ग्रहण करने से पहले दिल्ली स्थित वाल्मीकि मंदिर और झंडेवालान देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ ही उन्होंने हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए. इसके अलावा दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचकर मत्था भी टेका. 

बांकीपुर विधानसभा से 5 बार रह चुके हैं विधायक 
बता दें कि नितिन नबीन ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अपने पिता की मृत्यु के बाद की थी. उन्होंने 2006 में अपने पिता की सीट से बांकीपुर विधानसभा का उपचुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद वे लगातार बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल करते चले गए. उन्होंने 2005, 2010, 2015, 2020 और 2025 में जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शहरी विकास और आवास, सड़क निर्माण और कानून जैसे प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी भी संभाली है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag