जमीन पर नहीं, सोशल मीडिया पर ही सही...ट्रंप ने ग्रीनलैंड की धरती पर गाड़ दिया झंडा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्हें ग्रीनलैंड की बर्फीली जमीन पर अमेरिकी झंडा गाड़ते हुए दिखाया गया है. वो भी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वांस के साथ, यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक बार फिर वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह ग्रीनलैंड की धरती पर अमेरिकी झंडे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनके साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वांस भी दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए ट्रंप ग्रीनलैंड को आधिकारिक तौर पर अमेरिका का क्षेत्र घोषित करने का दावा करते नजर आते हैं.
वेनेजुएला पर हमले के बाद अब ट्रंप की नजरें सीधे ग्रीनलैंड पर टिक गई हैं. राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही ट्रंप ग्रीनलैंड को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड में सेना भेजे जाने की घोषणा और खुलेआम कब्जे की धमकियों के चलते अमेरिका और कई यूरोपीय देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा विवाद
डोनाल्ड ट्रंप की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने इस विवाद को और हवा दे दी है. पोस्ट में ट्रंप खुद को ग्रीनलैंड में अमेरिकी ध्वज के साथ दिखाते हैं और इसे अमेरिकी क्षेत्र घोषित करने का संकेत देते हैं. इस कदम को यूरोपीय देशों में उकसावे के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि डेनमार्क और ग्रीनलैंड पहले ही इस तरह के दावों को सिरे से खारिज कर चुके हैं.
US President Donald Trump posts claiming Greenland as US territory. pic.twitter.com/YcK3dIFsAz
— ANI (@ANI) January 20, 2026
ट्रंप का तर्क
ग्रीनलैंड को लेकर दी जा रही धमकियों के बीच ट्रंप बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दे रहे हैं. उनका कहना है कि अमेरिका की सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड बेहद जरूरी है और इसी कारण वह वहां पूरा नियंत्रण चाहते हैं. ट्रंप के इस तर्क को ग्रीनलैंड प्रशासन ने नकारते हुए साफ कहा है कि वह अपनी स्वायत्तता से कोई समझौता नहीं करेगा.
अमेरिका और यूरोप आमने-सामने
ग्रीनलैंड मुद्दे पर अमेरिका और कई यूरोपीय देश आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं. डेनमार्क ने भी ट्रंप के रुख का कड़ा विरोध किया है. हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि यह मुद्दा केवल कूटनीतिक बयानबाजी तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय तनाव का कारण बनता जा रहा है.
कहां है ग्रीनलैंड?
ग्रीनलैंड आर्कटिक महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर के बीच स्थित एक विशाल द्वीप है. यह कोई स्वतंत्र देश नहीं, बल्कि डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है. ग्रीनलैंड की सुरक्षा और प्रमुख नीतिगत फैसलों की जिम्मेदारी डेनमार्क के पास ही है.
आबादी और संस्कृति
ग्रीनलैंड की कुल आबादी लगभग 57 हजार है. यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां हजारों वर्षों से इनुइट समुदाय के लोग रहते आए हैं और उनकी आधिकारिक भाषा ग्रीनलैंडिक है.


