यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे बनीं टॉपर
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार शक्ति दुबे ने देशभर में टॉप किया है. कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. चयनित उम्मीदवारों में जनरल से 335, EWS से 109 और ओबीसी से 318 अभ्यर्थी शामिल हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने पूरे देश में टॉप किया है और पहली रैंक हासिल की है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस वर्ष कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. आयोग ने सभी सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें श्रेणीवार विवरण भी दिया गया है. जनरल कैटेगरी से 335 उम्मीदवार चयनित हुए हैं, EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से 109, OBC वर्ग से 318, SC वर्ग से 165 और ST वर्ग से 82 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.
इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू राउंड 7 जनवरी से शुरू होकर 17 अप्रैल तक आयोजित किए गए. इसके लिए आयोग ने मुख्य परीक्षा में सफल हुए 2845 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था. यह परीक्षा भारत के सबसे कठिन और प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें सफलता प्राप्त करना हर साल लाखों अभ्यर्थियों का सपना होता है.
पदों का विवरण
इस बार की परीक्षा के तहत यूपीएससी ने आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) सहित कुल 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी. शुरू में यह संख्या 1056 थी, लेकिन बाद में आयोग द्वारा वैकेंसी की संख्या को बढ़ाकर 1132 कर दिया गया.
इन पदों में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा, और अन्य केंद्रीय सेवाएं शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को उनकी रैंक और पसंद के अनुसार सेवाएं आवंटित की जाएंगी.
क्या है आगे की प्रक्रिया?
अब चयनित उम्मीदवारों को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) द्वारा संबंधित सेवाओं में नियुक्त किया जाएगा. इससे पहले उन्हें ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA), मसूरी भेजा जाएगा.
यूपीएससी द्वारा जारी यह रिजल्ट उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा है, जो आने वाले वर्षों में इस परीक्षा को पास करने का सपना देखते हैं. आयोग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.


