score Card

UPSC Success Story: पिता चाय बेचते थे... बेटे ने रचा इतिहास! देखिए ये शानदार रिपोर्ट

देव डुडेजा ने आर्थिक कठिनाइयों और दो बार की असफलता के बावजूद तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर 327वीं रैंक हासिल की. चायवाले के बेटे की ये सफलता आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है.

UPSC Success Story: उत्तर प्रदेश के चंदौसी से ताल्लुक रखने वाले देव डुडेजा ने अपने संघर्ष और मेहनत से UPSC जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षा को तीसरे प्रयास में पास कर 327वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता इंद्र मोहन डुडेजा चंदौसी के एसएम कॉलेज गेट के पास चाय की दुकान चलाते हैं, जबकि मां चंद्रप्रभा गांव के एक कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं. सीमित संसाधनों और आर्थिक परेशानियों के बावजूद देव ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने आरके स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की. साल 2021 से उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से UPSC की तैयारी शुरू की, जिसमें पहले दो प्रयासों में असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. 2024 में सफलता मिलने पर देव ने कहा कि मेहनत और धैर्य ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी थी. अब उनके घर और मोहल्ले में बधाइयों का तांता लगा हुआ है और वे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag