वियना में अटकी एयर इंडिया की फ्लाइट, फ्यूल स्टॉप के दौरान रूटीन जांच में मिली गड़बड़ी
वियना में तकनीकी खामी के कारण अमेरिका जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को ग्राउंड कर दिया गया. दिल्ली से वॉशिंगटन जा रही उड़ान AI103 को बुधवार को वियना में फ्यूल स्टॉप के दौरान रूटीन जांच में गड़बड़ी मिलने पर रोक दिया गया. इसके चलते यात्रियों को वहीं उतारना पड़ा और रिटर्न फ्लाइट भी रद्द कर दी गई.

Air India Flight: दिल्ली से वाशिंगटन जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI103 को वियना में तकनीकी खामी के चलते रोक दिया गया. यह घटना उस समय हुई जब विमान एक निर्धारित ईंधन भराव (फ्यूल स्टॉप) के लिए वियना एयरपोर्ट पर उतरा. रूटीन निरीक्षण के दौरान विमान में ऐसी तकनीकी समस्या पाई गई, जिसके लिए विस्तृत मरम्मत कार्य आवश्यक था, और इसी कारण उड़ान को आगे न भेजने का फैसला किया गया.
इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण न केवल यह उड़ान प्रभावित हुई, बल्कि इसकी रिटर्न फ्लाइट AI104 (वॉशिंगटन से दिल्ली) को भी रद्द कर दिया गया. एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को या तो वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया या उन्हें पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया गया.
नियमित जांच में सामने आई तकनीकी गड़बड़ी
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, "वियना में फ्यूलिंग स्टॉप के दौरान की गई रूटीन जांच में एक ऐसी खामी सामने आई, जिसके लिए तुरंत मरम्मत जरूरी थी. इसी कारण, विमान को आगे की उड़ान के लिए रवाना नहीं किया गया."
इस घटना के बाद विमान में सवार यात्रियों को वियना में उतारा गया. जिन यात्रियों के पास वैध शेंगेन वीजा या वीजा-फ्री एंट्री की अनुमति थी, उन्हें होटल में ठहराया गया. वहीं जिनके पास प्रवेश की अनुमति नहीं थी, उनके लिए ऑस्ट्रियन इमिग्रेशन और सुरक्षा अधिकारियों की मदद से व्यवस्था की जा रही है.
रिटर्न फ्लाइट भी रद्द
तकनीकी कारणों से वाशिंगटन से दिल्ली लौटने वाली AI104 फ्लाइट भी रद्द कर दी गई. एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, "प्रभावित यात्रियों को या तो अन्य उड़ानों में स्थानांतरित किया गया है या उन्हें पूर्ण रिफंड का विकल्प प्रदान किया गया है."
ड्रीमलाइनर की विश्व स्तर पर हो रही जांच
गौरतलब है कि यह विमान बोइंग ड्रीमलाइनर था, जो हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट 171 के भीषण हादसे के बाद सुर्खियों में है. उस हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
एयर इंडिया और इसकी लो-कॉस्ट इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस रोज़ाना 1,100 से अधिक उड़ानें संचालित करती हैं और करीब 1.5 लाख यात्रियों को सेवाएं देती हैं. हाल की घटनाओं के चलते एयरलाइन ने कहा है कि वह पूर्व-उड़ान सुरक्षा जांच को और सख्त बना रही है और कुछ सेवाओं को अस्थायी रूप से घटाया गया है ताकि परिचालन स्थिरता बनी रहे और अंतिम समय में रद्द होने वाली उड़ानों से बचा जा सके.
DGCA ने दिए व्यापक निरीक्षण के आदेश
अहमदाबाद दुर्घटना के बाद एयर इंडिया पर दबाव बढ़ा है और DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने Dreamliner विमानों, खासतौर से GenX इंजन से लैस विमानों, की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं. इस जांच में ईंधन प्रणाली, केबिन एयर कंप्रेसर, इंजन कंट्रोल सिस्टम सहित कई अहम घटकों की समीक्षा की जा रही है.
एयरलाइन ने यात्रियों को दी सलाह
एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा जांच के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है. कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति अवश्य जांच लें.


