score Card

CM योगी ने श्री राम हेरिटेज वॉक का किया लोकार्पण

Shri Ram Heritage : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को श्री राम हेरिटेज वॉक स्थल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से लेकर के 31 जुलाई तक अब तक ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम में आगमन हुआ है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Shri Ram Heritage : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म पथ पर बने श्री राम हेरिटेज वॉक स्थल का लोकार्पण किया. इस पथ के सौंदर्यीकरण में 162 'म्यूरल पेंटिंग' को दर्शाया गया है. इस कार्य में योगदान देने वाले आर्टिस्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मंच से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पावन धाम देश और दुनिया में अपने एक भव्य और आधुनिकतम स्वरूप के रूप में एक नई पहचान बना रहा है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या भारत के विकास और विरासत की एक अनुपम छटा बिखेरते हुए देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. अयोध्या के भाव और दिव्य रूप को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के ही क्रम में श्री राम हेरिटेज वॉक को बनाया गया है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag