बहुत कर लिया बाबा-बाबा, अब देख लीजिए काफिला; चौंधिया जाएंगी आंखें
हाथरस भगदड़ में हुई 123 मौतों के बाद बाबा भोले चर्चा में बने हुए हैं. हादसे के 4 दिन बाद 'भोले बाबा' यानी सूरजपाल पहली बार मीडिया के सामने आया है. वहीं एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये वीडियो हादसे के बाद की है. इसमें कुछ कारों का काफिला सड़क पर तेजी से दौड़ता नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ में मची भगदड़ के बाद हर तरफ बाबा को लेकर चर्चा हो रही है. बाबा के कई रहस्य भी उजागर हुए हैं. भगदड़ के बाद जांच कमेटी ने भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के खास देव प्रकाश मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने मधुकर के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. हादसे के दिन से ही भोले बाबा और उनका साथी मधुकर दोनों गायब चल रहे थे. वहीं अब मुख्य आरोपी मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि, ये वीडियो कथावाचक नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' के काफिला का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक CCTV फुटेज में बाबा' अपने सेवादारों की सुरक्षा में भागता हुआ दिखाई दे रहा है.बता दें कि, हाथरस कांड की जांच के लिए योगी सरकार ने एक स्पेशल कमेटी का गठन किया है.
मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. IG अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने गुरुवार को बताया कि 6 लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं. इसमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल है. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.हादसे के 4 दिन बाद अब बाबा भी सामने आ गए हैं. सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' ने घटना को लेकर अपना बयान भी दिया है.
उन्होंने कहा कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं. भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे. आप सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें. मुझे विश्वास है कि अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मैंने अपने वकील एपी सिंह और समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और उनकी मदद करें.


