Ram Mandir Inauguration: BJP के कार्यकाल में राम मंदिर बन रहा है तो इसमें मेरा मिस्टेक नहीं... केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी विपक्ष पर बोला हमला

Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बयानबाजी हो रही है. इसमें कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल कह रहे है कि भाजपा राजनीति कर रही है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बयानबाजी हो रही है. इसमें कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल कह रहे है कि भाजपा राजनीति कर रही है. इसको लेकर भाजपा ने तंज कसते हुए विपक्ष पर हमला बोला है. 

तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी में भाजपा नेता व केंद्रीय प्रह्लाद जोशी ने ANI से बात करते हुए कहा कि, "कहां है राजनीति? ट्रस्ट ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को निमंत्रण भेजा है... इसमें हमारी गलती नहीं है कि राम भाजपा के कार्यकाल में मंदिर बन रहा है.”

22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ और देश भर के हजारों संतों को आमंत्रित किया है. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट ने विभिन्न विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रण दिया है. 

साय ने कहा, ''यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने वाला है. इसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है. इस दिन पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहेगा. घरों में दीपावली की तरह दीप भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है.''

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag