यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन मामला: फरार डॉक्टर की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश में यौन शोषण, जबरन धर्म परिवर्तन और गर्भपात के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे केजीएमयू के फरार रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यौन शोषण, जबरन धर्म परिवर्तन और गर्भपात के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे केजीएमयू के फरार रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. लखनऊ पुलिस ने आरोपी की संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है.
दो महिला सहकर्मियों की शिकायत के बाद शुरू हुई जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपी ने केवल इन्हीं नहीं, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अन्य महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया हो सकता है. पुलिस अब इस मामले में संभावित तीसरी पीड़िता की भी तलाश कर रही है.
तीन संपत्तियों पर कुर्की के नोटिस
पुलिस के अनुसार, बुधवार को रमीजुद्दीन से जुड़ी तीन संपत्तियों पर कुर्की के नोटिस लगाए गए. इनमें लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में स्थित एक फ्लैट, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में उसका पैतृक मकान और उत्तराखंड के खाटीमा में स्थित एक अन्य घर शामिल है.
और महिलाओं को फंसाने की आशंका
जांच के दौरान पीड़िताओं से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने और भी महिलाओं को अपने जाल में फंसाया होगा. पुलिस का कहना है कि इस बात की प्रबल संभावना है कि उसने एक तीसरी महिला डॉक्टर का भी जबरन धर्म परिवर्तन कराया हो.
तीसरी महिला से जुड़े सबूत खंगाल रही पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, तीसरी महिला से संबंधित तकनीकी और दस्तावेजी साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है. इनमें कॉल डिटेल रिकॉर्ड, डिजिटल कम्युनिकेशन, यात्रा से जुड़े विवरण और आरोपी के साथ शैक्षणिक संबंध शामिल हैं. जांच एजेंसियां उस महिला का पता लगाने और उसका बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार, यह महिला भी डॉक्टर है और लंबे समय तक आरोपी के करीबी संपर्क में रही है.
कई राज्यों में दबिश, तलाश जारी
आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस की टीमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, नोएडा और दिल्ली में लगातार छापेमारी कर रही हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि रमीजुद्दीन एक महीने के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसकी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा.


