उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग, 24 घंटे में जलने की 47 घटनाएं आई सामने, वन विभाग हुआ परेशान

उत्तराखंड में जंगल की आग मंगलवार को लगी थी जिसके बाद 24 घंटे के अदंर वहां 47 नई घटना दर्ज की गई हैं. आग के लगने से 53 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा.

JBT Desk
JBT Desk

Forest Fire in Uttarakhand: मंगलवार को उत्तराखंड में जंगल में भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद से 24 घंटे के अंदर 47 नई घटना सामने आई हैं. जिनमें कुल 53 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा. अब तक कुल 478 घटना में 571 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. जंगल की बढ़ती आग अब चुनौती बन गई है. इससे वहां के आप-पास के लोगों का रहेना मुशकिल होता जा रहा है. 

आग बुझाने से वन विभाग परेशान

उत्तराखंड में जंगल में भीषण आग लगने से प्रदेश में नई टिहरी, रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नरेंद्रनगर, उत्तरकाशी, तराई पूर्वी, लैंसडौन, हल्द्वानी, रामनगर, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व और नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में जंगल की आग की घटनाएं लगातार दर्ज की जा रही हैं. जिसे बुझाने में वन विभाग को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

आग की बढ़ती घटनाएं

उत्तराखंड में जंगल में आग लगने से तमाम कोशीशों के बावजूद भी आग को कम नहीं किया जा पा रहा है. वहीं वन विभाग की ओर से मुख्यालय में कंट्रोल रूम  स्थापित किया गया है. इसके साथ ही जंगल में आग की सूचना देने के लिए नंबर जारी किया है. जो 18001804141, 01352744558 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही 9389337488 और 7668304788 पर वाट्सएप के माध्यम से भी सूचित कर सकते हैं.

calender
24 April 2024, 06:44 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो