Uttrakhnad News: उत्तराखंड में भूस्खलन की चपेट में कार, मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत
Uttrakhnad News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन की कारण हुआ एक बड़ा हादसा जहां पर कार मलबे में दब गई और 7 लोगों को जानें चली गईं.
हाइलाइट
- भूस्खलन की चपेट में कार आने से उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Uttrakhnad News: रविवार को उत्तराखंड में के पिथौरागढ़ में भूस्खलन की चपेट में आने से 7 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई तो वही कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए. इस घटना के बारे में धारचूला के उप जिलाधिकारी का कहना है कि यह दुर्घटना धारचुला उपमंडल में कैलाश मानसरोवर मार्ग पर दोपहर के समय करीब 2 बजे यह घटना हुई थी.
भूस्खलन की चपेट में कार
बताया जा रहा है कि कार में सात लोग सवार थे जो कि बूंदी से आ रही थी. तभी थात्की में पहाड़ी से अचानक भूस्खलन का मलबा उस पर गिरा जिससे यह घटना हो गई. भूस्खलन की चपेट में कार आने से उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इस हादसे की जानकारी एसडीआरएफ के जवान को दी साथ ही घटनास्थल पर सैन्यकर्मी भी मौके पर पहुंचे जिससे तुरंत राहत अभियान शुरू किया गया.
उत्तराखंड में 36 पर्यटक घायल
कल से चलाया गया ये अभियान आज भी जारी है. अभी तक मलबे में दबने वालों के शवों को बरामद नहीं किया गया है. यह हादसा केवल पिथौरागढ़ से ही सामने नहीं आया है बल्कि उत्तराखंड से भी एक हादसा सामने आया है. जहां पर हरियाणा से आए 36 पर्यटक घायल हो गए इस मामल में राज्य आपदा प्रबंधन बल एंव पुलिस राहत और बचाव कार्य मे जुटी हुई है.
पिथौरागढ़ के इस हादसे में कल देर के बाद मलबा हटाया गया था. जांच के दौरान पता चल कि एक तरफ से कुछ मलबा हटाने के बाद मांस के लोथड़े मिले. साथ ही कार के कई टुकड़े घटनास्थल पर बरामद किये गए थे. इस हादसे के बाद 7 लोगों में से किसी एक व्यक्ति की भी जान नहीं बची.