score Card

सुबह-सुबह दो बार भूकंप के झटकों से कांप उठा उत्तरकाशी, घरों से बाहर निकले लोग

Uttarkashi Earthquake: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का असर दिखते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. कड़ाके की ठंड के बीच भूकंप के झटकों ने इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Earthquake in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार सुबह भूकंप के दो झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया. पहला झटका सुबह 7:41 बजे और दूसरा झटका 8:19 बजे महसूस किया गया. भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 2.7 और दूसरे झटके की तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई. जैसे ही झटके महसूस हुए, घबराए हुए लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.

झटकों से मचा हड़कंप

आपको बता दें कि भूकंप के झटकों से पूरे जिले में दहशत फैल गई. लोग लगातार दो बार भूकंप महसूस होने के बाद घबराए हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि भूकंप का दूसरा झटका भटवाड़ी तहसील मुख्यालय के जंगलों में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे केंद्रित था. फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी तहसीलों से स्थिति की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं.

इससे पहले भी महसूस किए गए थे झटके

वहीं आपको बता दें कि उत्तरकाशी में भूकंप का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले, 6 सितंबर 2024 को उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप का केंद्र सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर था, जिसकी तीव्रता 3.0 रिक्टर स्केल और गहराई 5 किलोमीटर थी.

क्षेत्र में सतर्कता बढ़ी

इसके अलावा बता दें कि भूकंप के झटकों के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिले के सभी अधिकारियों को जनपद की तहसीलों और गांवों से जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, फिलहाल किसी बड़ी हानि की सूचना नहीं है.

calender
24 January 2025, 09:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag