'पहले फैक्ट चेक करो', ऑपरेशन सिंदूर पर फर्जी रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने चीन की मीडिया को लगाई लताड़
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में किए गए एयरस्ट्राइक के बाद चीन की सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं. इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे "डिसइंफॉर्मेशन" करार दिया है और चीनी मीडिया को तथ्यों की जांच करने की नसीहत दी है.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में किए गए एयरस्ट्राइक के बाद चीन की सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं. इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे "डिसइंफॉर्मेशन" करार दिया है और चीनी मीडिया को तथ्यों की जांच करने की नसीहत दी है.
बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से चीनी अखबार को फटकार लगाते हुए कहा, “हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसे झूठे दावे फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करें और अपने स्रोतों को क्रॉस-चेक करें.” दूतावास ने इस खबर को पूरी तरह गुमराह करने वाला बताया.
ग्लोबल टाइम्स का दावा और भारतीय जवाब
चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया कि "भारत द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत के तीन लड़ाकू विमान मार गिराए हैं." इस खबर को कई चीनी सोशल मीडिया चैनलों पर भी तेजी से फैलाया गया, जिसके बाद भारत सरकार की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया आई.
भारतीय दूतावास का बयान
भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक सटीक और सुनियोजित सैन्य कार्रवाई थी, जिसका उद्देश्य सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना था. इसमें भारतीय वायुसेना, नौसेना और थलसेना तीनों शामिल थीं और किसी भी भारतीय विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ. दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स से कहा, "हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को प्रसारित करने से पहले आप अपने तथ्यों की पुष्टि कर लें और अपने स्रोतों की जांच कर लें।"
ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और वैश्विक संदेश
भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को रणनीतिक दृढ़ता का प्रतीक माना जा रहा है. इसका उद्देश्य न केवल आतंकियों को निशाना बनाना था, बल्कि यह भी बताना था कि भारत अब सीमा पार आतंकवाद और उससे जुड़े संस्थानों को बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 24 मिसाइल स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान और पीओके के 9 इलाकों में आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के अड्डों को निशाना बनाया गया.
चीन के साथ बढ़ती सूचनात्मक दूरी
यह पहली बार नहीं है जब ग्लोबल टाइम्स ने भारत के खिलाफ गलत सूचनाएं प्रसारित की हैं. पहले भी कई बार यह अखबार सीमा विवाद और सैन्य मसलों पर झूठे या भ्रामक दावे करता रहा है.विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की फर्जी खबरों से चीन भारत की रणनीतिक साख को कमजोर करने की कोशिश करता है, लेकिन भारत अब ऐसे हर दावे का सार्वजनिक रूप से जवाब देने लगा है.
भारत की दो टूक नीति
भारत ने साफ कर दिया है कि वह अब न केवल आतंकी हमलों का जवाब जमीन पर देगा, बल्कि सूचना युद्ध में भी झूठ को जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई रणनीतिक सोच की मिसाल है.


