score Card

एक फरवरी को उप राष्ट्रपति और पांच फरवरी को पीएम मोदी पहुंचेंगे महाकुंभ, लगाएंगे आस्था की डुबकी

प्रधानमंत्री महाकुंभ शुरू होने से पहले 13 दिसंबर को संगम नगरी आए थे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गंगा पूजा की थी। इसके अलावा उन्होंने अक्षेवाट, समुद्रकूप और बड़े हनुमान मंदिर के भी दर्शन किए। प्रधानमंत्री ने 2019 के कुंभ में भी त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई थी और उसके बाद सफाई कर्मचारियों के पैर धोए थे।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

महाकुंभ मेले की भव्यता देखने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शनिवार एक फरवरी को आएंगे। वे यहां पवित्र त्रिदेवों में डुबकी लगाएंगे। पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ नगर पहुंचेंगे और पवित्र जल में डुबकी भी लगाएंगे।

स्नान करने के बाद करेंगे गंजा पूजा

उपराष्ट्रपति सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। वे अरैल वीआईपी जेट्टी जाएंगे और वहां से नाव द्वारा संगम जाएंगे। त्रिवेणी में पवित्र स्नान के बाद वे गंगा पूजा करेंगे। इसके बाद वे किले में स्थित अक्षेवाट, समुद्र कूप और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। उनके कुछ प्रमुख संतों से भी मिलने की संभावना है। वे शाम करीब चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

कुंभ परिसर का करेंगे दौरा 

प्रधानमंत्री 5 फरवरी को सुबह 10:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री सेक्टर 6 स्थित स्टेट पैवेलियन का निरीक्षण करेंगे, नेता कुंभ परिसर का भी दौरा करेंगे और शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

 

calender
31 January 2025, 12:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag