कहीं आपके फोन में भी बंद तो नहीं हो रहा WhatsApp? इन फोन्स में 5 मई से नहीं चलेगी ऐप, फटाफट चेक करें लिस्ट
WhatsApp ने ऐलान किया है कि 5 मई से iOS के पुराने वर्जन पर सपोर्ट बंद करने जा रहा है, जिससे कुछ फोन्स पर यह काम नहीं करेगा. कंपनी नए फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी अपडेट्स लाने के लिए पुराने iOS वर्जन का सपोर्ट हटा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं किन फोन्स में WhatsApp की ऐप बंद होने वाली हैं.

WhatsApp एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है, जो लगातार नए अपडेट्स लाकर यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने की कोशिश करता है. हालांकि, अब ये कुछ पुराने iPhone मॉडल्स पर काम करना बंद करने वाला है. कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि 5 मई से iOS के पुराने वर्जन पर WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा.
इन iPhone मॉडल्स में नहीं चलेगा WhatsApp
WhatsApp ने साफ कर दिया है कि iOS 15.1 से पहले के वर्जन को अब सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. यानी, जिन iPhones को iOS 15 में अपग्रेड नहीं किया जा सकता, उन पर WhatsApp 5 मई से काम करना बंद कर देगा.
बंद होने वाले iPhone मॉडल्स:
iPhone 6
iPhone 6 Plus
iPhone 5s
जो बीटा टेस्टर्स इन पुराने iPhones का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए भी WhatsApp सपोर्ट खत्म हो जाएगा. हालांकि, WhatsApp अभी मई के पहले हफ्ते तक स्टेबल वर्जन पर काम करता रहेगा, जिससे यूजर्स को अपडेट मिलने का समय मिल सके.
WhatsApp ने क्यों लिया यह फैसला?
WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. जब यह iOS 12, iOS 13 और iOS 14 के लिए सपोर्ट बंद करेगा, तब यह लेटेस्ट iOS वर्जन के साथ नए फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी अपडेट्स ला सकेगा. अब WhatsApp की ऐप स्टोर लिस्टिंग के लिए iOS 15.1 या उससे ऊपर के वर्जन की जरूरत होगी.
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा WhatsApp
WhatsApp नए iOS अपडेट्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के लिए भी अब iPhone का iOS 15.1 या उससे ऊपर के वर्जन पर होना जरूरी है.
क्या करें अगर आपका iPhone पुराना है?
अगर आप उन यूजर्स में से हैं जिनका iPhone iOS 15.1 तक अपडेट नहीं हो सकता, तो आपके पास नया iPhone लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा. अन्यथा, 5 मई के बाद WhatsApp आपके डिवाइस पर काम नहीं करेगा.


