रक्षा दिवस पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, किराना हिल्स स्ट्राइक के विजुअल्स जारी

गणतंत्र दिवस पर जारी वायुसेना के वीडियो से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किराना हिल्स पर हमले को लेकर फिर बहस शुरू हुई, हालांकि IAF ने एक बार फिर ऐसे किसी हमले से इनकार किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के किराना हिल्स क्षेत्र पर हमला किए जाने को लेकर उठा सवाल एक बार फिर चर्चा में है. यह बहस तब तेज हो गई जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें पाकिस्तान के सरगोधा स्थित एक परमाणु ठिकाने पर हमले जैसे दृश्य दिखाए गए. वीडियो में राफेल, सुखोई, जगुआर और तेजस जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की झलक के साथ “शांति के प्रवर्तक” जैसे शब्द भी प्रदर्शित किए गए.

वायुसेना ने पुराना रुख दोहराया

हालांकि, वायुसेना ने इस मुद्दे पर अपने पुराने रुख को दोहराया है. पिछले वर्ष ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग में तत्कालीन डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस, एयर मार्शल ए.के. भारती ने स्पष्ट कहा था कि किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया गया. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी वीडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर जयदीप सिंह ने कहा कि वायुसेना अब भी आधिकारिक बयान पर कायम है. हालांकि, उन्होंने इस पर कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.

इस वीडियो में नूर खान एयरबेस सहित पाकिस्तान की अन्य सैन्य संपत्तियों पर हमलों के दृश्य भी शामिल हैं. इसी बीच एक स्विस रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय हमलों के दबाव में पाकिस्तान को शांति की अपील करनी पड़ी थी. वीडियो की पृष्ठभूमि में ‘महिषासुर मर्दिनी’ संगीत के साथ लड़ाकू विमानों की ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ दिखाई गई, जिसमें वायुसेना ने खुद को शांति का अटूट प्रहरी बताया.

पिछले वर्ष किराना हिल्स को लेकर अटकलें इसलिए भी तेज थीं क्योंकि इसे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के भंडारण स्थलों में से एक माना जाता है. 12 मई 2025 को एक मीडिया सवाल के जवाब में एयर मार्शल भारती ने मुस्कुराते हुए कहा था कि किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं किया गया और इस बारे में उन्होंने पहले भी कोई जानकारी नहीं दी थी.

हालांकि, उसी वर्ष रिपोर्ट किया गया था कि जून में ली गई गूगल अर्थ की नई सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिलता है कि उस संवेदनशील क्षेत्र में मिसाइल हमला हुआ हो सकता है. इन तस्वीरों का विश्लेषण सैटेलाइट इमेजरी विशेषज्ञ डेमियन साइमोन ने किया था.

अत्याधुनिक हथियारों की दुर्लभ झलक

गणतंत्र दिवस वीडियो में वायुसेना के अत्याधुनिक हथियारों की दुर्लभ झलक भी दिखाई गई. राफेल पर लगे मीटियोर मिसाइल, सुखोई पर स्वदेशी ‘अस्त्र’ और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, जगुआर पर एएसआरएएएम मिसाइल जैसे दृश्य शामिल थे. इसके अलावा हैमर और रैम्पेज जैसी सटीक मार करने वाली मिसाइलें भी दिखाई गईं. यह वीडियो वायुसेना की आधुनिक मारक क्षमता और पिछले अभियानों में इस्तेमाल किए गए उन्नत हथियारों की ताकत को दर्शाता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag