आज बजट सत्र का दूसरा दिन: PM मोदी सुबह 10 बजे मीडिया से करेगा ब्रीफिंग, साथ ही संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे संसद परिसर के हंस द्वार पर मीडिया से रूबरू होंगे. बजट सत्र के इस महत्वपूर्ण मौके पर उनके संबोधन से सत्र का पूरा एजेंडा, सरकार की बड़ी प्राथमिकताएं और आगामी योजनाओं के संकेत मिल सकते हैं. सबकी निगाहें इस रोचक ब्रीफिंग पर टिकी हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: देश की राजनीति और आर्थिक दिशा को तय करने वाला संसद का बजट सत्र 2026 शुरू हो चुका है. यह सत्र कई अहम विधेयकों, नीतिगत बहसों और सरकार-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक का गवाह बनने वाला है. सत्र के केंद्र में 1 फरवरी को पेश होने वाला केंद्रीय बजट और उससे पहले आज संसद में रखे जाने वाला आर्थिक सर्वेक्षण 2026–27 रहेगा.

बजट सत्र के दूसरे दिन आज की गतिविधियां बेहद अहम मानी जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद परिसर में मीडिया को संबोधन, आर्थिक सर्वेक्षण की प्रस्तुति और आगामी बजट को लेकर बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी इन सभी पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं.

संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे संसद परिसर के हंस द्वार पर मीडिया को संबोधित करेंगे. उनके बयान से बजट सत्र के एजेंडे, सरकार की प्राथमिकताओं और नीतिगत दिशा को लेकर शुरुआती संकेत मिलने की उम्मीद है.

आर्थिक सर्वेक्षण 2026–27

सरकार आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2026–27 पेश करेगी. यह डॉक्यूमेंट केंद्रीय बजट से ठीक पहले आता है और देश की आर्थिक स्थिति, विकास के अनुमान तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रदर्शन की विस्तृत तस्वीर पेश करता है. बजट से पहले इसे बेहद अहम माना जाता है.

1 फरवरी को आएगा केंद्रीय बजट 2026–27

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 रविवार को केंद्रीय बजट 2026–27 पेश करेंगी. यह उनका लगातार आठवां बजट होगा, जिस पर आम जनता से लेकर उद्योग जगत और राजनीतिक दलों तक की नजरें टिकी रहेंगी.

बजट सत्र 2026 का शेड्यूल

  • संसद का बजट सत्र 28 जनवरी 2026 को औपचारिक रूप से शुरू हुआ.

  • पहला चरण: 28 जनवरी से 13 फरवरी 2026

  • दूसरा चरण: 9 मार्च से 2 अप्रैल 2026

बजट पेश होने तक और उसके बाद भी सत्र के दौरान हर बड़ी राजनीतिक और आर्थिक हलचल पर सबकी निगाह बनी रहेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag