अजित पवार की अंतिम यात्रा: आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, PM मोदी होंगे मौजूद

आज अजित पवार के अंतिम संस्कार का भावुक क्षण आ रहा है. यह अंतिम विदाई पवार परिवार द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में हो रही है. जो दोपहर 11 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ यह उनकी अंतिम यात्रा पूरी होगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में बुधवार का दिन एक गहरे शोक के रूप में दर्ज हो गया, जब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक विमान हादसे में निधन हो गया. 66 वर्षीय अजित पवार की अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार आज पूरे सम्मान के साथ सुबह 11 बजे बारामती में किया जाएगा.

उनके निधन से न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश की राजनीति में भी शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई शीर्ष नेताओं के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना है.

पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनकी पार्थिव देह को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में रखा गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.

मुंबई-बारामती चार्टर्ड विमान हादसा

अजित पवार का निधन बुधवार सुबह उस वक्त हुआ, जब वह मुंबई से बारामती जिला पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए जा रहे थे. उनका चार्टर्ड विमान बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

DGCA ने दी हादसे की जानकारी

DGCA के अनुसार, मुंबई से बारामती जा रहे चार्टर्ड विमान की सुबह 8.45 बजे रनवे थ्रेशहोल्ड पर क्रैश लैंडिंग हुई. विमान में अजित पवार के साथ एक PSO, एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर समेत कुल पांच लोग सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई.

पत्नी और दो बेटे

66 वर्षीय एनसीपी नेता अजित पवार अपने पीछे पत्नी सुनेत्रा पवार और दो बेटे, जय पवार और पार्थ पवार, को छोड़ गए हैं. उनके असमय निधन से पवार परिवार और समर्थकों में गहरा दुख है.

महाराष्ट्र में राजकीय शोक

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर राज्य में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश और तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे.

NCP कार्यकर्ता का भावुक बयान

एनसीपी कार्यकर्ता चंद्रशेखर पाटिल अजित पवार के निधन पर फूट-फूट कर रो पड़े. उन्होंने कहा कि अब हम किसके पास जाएंगे?... इस परिवार के सबसे बड़े सदस्य का देहांत हो गया है, अब हमारा मार्गदर्शन कौन करेगा? हर कोई उनके निधन पर शोक मना रहा है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वे सुबह 5 बजे उठते थे, लोगों की शिकायतें सुनते थे और अपने काम में जुट जाते थे.

अंतिम संस्कार की तैयारियां

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अंतिम संस्कार की तैयारियां जोरों पर हैं. अजित पवार की अंतिम यात्रा आज सुबह 9 बजे विद्या प्रतिष्ठान परिसर  से सजे हुए रथ में निकलेगी. रथ को फूलों से सजाया गया है और उस पर अजित पवार की तस्वीर के साथ लिखा है- 'स्वर्गीय अजितदादा पवार अमर रहें'.

अंतिम संस्कार 

अजित पवार के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता आज बारामती पहुंचकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पवार को अंतिम विदाई देंगे. उनके निधन को राज्य और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag