IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता चौथा मुकाबला, टीम इंडिया को 50 रनों से हराया, सीरीज 3-1 पर

विशाखापत्तनम में खेले गए चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. शिवम दुबे की तेज 65 रन की पारी के बावजूद भारतीय टीम 165 रन पर सिमट गई. हालांकि भारत पहले ही टी20 सीरीज अपने नाम कर चुका है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 50 रनों से हरा दिया. हालांकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, लेकिन इस हार के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और स्कोर 3-1 कर दिया.

216 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 215 रन बनाए. कीवी टीम की शुरुआत बेहद आक्रामक रही. टिम सेफर्ट और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की तेज साझेदारी की. सेफर्ट ने कम गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया, जबकि कॉन्वे ने भी आक्रामक अंदाज में रन बटोरे. मध्यक्रम में भारत ने कुछ वापसी की, लेकिन डेरिल मिचेल की आखिरी ओवरों में खेली गई ताबड़तोड़ पारी ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

भारतीय गेंदबाजों की मिली-जुली कोशिश
भारत की ओर से कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने भी अहम समय पर विकेट निकालकर रनगति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई और कीवी टीम 215 रन तक पहुंचने में सफल रही.

भारत की खराब शुरुआत ने बिगाड़ा खेल
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 9 रन के स्कोर तक भारत ने अपने दो अहम विकेट गंवा दिए. अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन की खराब फॉर्म जारी रही और वे एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हार्दिक पंड्या से उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी जल्दी आउट हो गए.

शिवम दुबे की विस्फोटक पारी
जब भारत की आधी टीम 82 रन पर आउट हो चुकी थी, तब शिवम दुबे ने आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने महज 23 गेंदों में 65 रन ठोक दिए, जिसमें कई शानदार छक्के शामिल थे. दुबे ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया और कुछ देर के लिए मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि, उनके रनआउट होते ही भारत की जीत की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गईं.

कीवी गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा. कप्तान मिचेल सेंटनर ने अहम विकेट चटकाए और रनगति पर लगाम लगाई. भारतीय निचला क्रम ज्यादा देर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई.

पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को...
इस हार के बावजूद भारत टी20 सीरीज पहले ही जीत चुका है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. यह मैच न्यूजीलैंड के लिए सम्मान बचाने और भारत के लिए जीत के साथ सीरीज समाप्त करने का मौका होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag