उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली वारदात, चलती कार में 25 वर्षीय महिला से दुष्कर्म

उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक भयानक घटना सामने आई है, जहाँ एक 25 साल की महिला के साथ चलती कार में लिफ्ट देने के बहाने रेप किया गया. इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक बेहद गंभीर और भयावह मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय महिला को लिफ्ट देने का झांसा देकर चलती कार में कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया गया. इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पीड़िता के बयान के आधार पर जांच शुरू की गई और अहम सबूत जुटाए गए.

लिफ्ट का झांसा देकर कार में बैठाया

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 जनवरी (रविवार) की सुबह वह पंतनगर स्थित अपने घर से कार्यस्थल की ओर पैदल जा रही थी. इसी दौरान दो पुरुषों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की और भरोसा दिलाया कि वे उसे उसके गंतव्य तक छोड़ देंगे.

चलती कार में किया गया दुष्कर्म

शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने उसे सही जगह पर छोड़ने के बजाय गाड़ी घुमानी शुरू कर दी. इसके बाद उनमें से एक व्यक्ति पीछे की सीट पर गया और चलती कार के अंदर ही कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. घटना के बाद आरोपियों ने महिला को एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया.

गंभीर धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर

सोमवार को इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70 (1) और 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया.

सबूतों के आधार पर पहली गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को पहले आरोपी (34 वर्षीय) को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही अपराध में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद किया गया.

फोरेंसिक जांच में मिले अहम सबूत

जिला फोरेंसिक टीम ने वाहन की जांच के दौरान पीड़िता के बाल समेत कई महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए. इन सबूतों के आधार पर पुलिस की जांच को मजबूती मिली.

दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

पुलिस ने उसी दिन बाद में दूसरे आरोपी (36 वर्षीय) को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और शहर की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई.

जांच जारी, आरोपी पुलिस हिरासत में

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag