score Card

'हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व...', छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने पर बोले PM मोदी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत माओवादी महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने इसे नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बड़ा कदम बताया.

Chhattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े अभियान में CPI (माओवादी) के महासचिव और टॉप नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है. इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है. ये पहली बार है जब तीन दशकों की नक्सल विरोधी लड़ाई में किसी महासचिव स्तर के माओवादी नेता को मुठभेड़ में ढेर किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस उपलब्धि को शानदार सफलता बताया और लिखा कि हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. नक्सलवाद के खतरे को समाप्त करने और लोगों के शांतिपूर्ण, समृद्धिशाली जीवन के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. 

ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट: 27 नक्सलियों का सफाया

इस अभियान को ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ नाम दिया गया था, जिसे नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने मिलकर अंजाम दिया. मुठभेड़ नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से लगे घने जंगलों में हुई, जो माओवादियों का गढ़ माना जाता है.

खुफिया जानकारी के आधार पर इस अभियान की शुरुआत दो दिन पहले की गई थी, जिसमें माओवादी केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो के सदस्य और पीएलजीए के टॉप कैडर मौजूद थे. इस अभियान में 27 नक्सलियों के मारे जाने के अलावा, 54 को गिरफ्तार किया गया और 84 अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया.

बसवराजू: नक्सली आंदोलन की रीढ़ था ये चेहरा

करीब 70 वर्षीय नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू CPI-माओवादी का महासचिव था और नक्सल आंदोलन की रणनीति का प्रमुख मस्तिष्क माना जाता था. उसकी मौत से नक्सली नेटवर्क को गहरी चोट पहुंची है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, बसवराजू की मौजूदगी के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ कैडर की उपस्थिति की पुष्टि होने पर अभियान को तुरंत अंजाम दिया गया.

2026 तक नक्सलवाद खत्म होगा: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘X’ पर लिखा- नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है… ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 ने आत्मसमर्पण किया है. मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है.

calender
21 May 2025, 07:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag