score Card

घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे, बिहार की पहचान को नुकसान पहुंचा रहे आरजेडी और कांग्रेस- पीएम मोदी ने पुर्णिया में लगाया बड़ा आरोप

पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद पर बिहार की अस्मिता को नुकसान पहुंचाने और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने घुसपैठियों को बाहर निकालने, बिहार के विकास को गति देने, परिवारवाद खत्म करने और 22 सितंबर से जीएसटी में कटौती कर आम जनता को राहत देने की घोषणा की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों दलों पर आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में बिहार की 'अस्मिता और पहचान' को गंभीर नुकसान पहुंचा है. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में मौजूद सभी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है.

घुसपैठियों को हटाने की घोषणा

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण जनसांख्यिकीय संतुलन बिगड़ रहा है, जिससे बिहार, बंगाल, असम समेत कई राज्यों में सामाजिक और सुरक्षा संबंधी संकट उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग खासकर अपनी बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, इसलिए हमने लाल किले से ‘जनसांख्यिकीय मिशन’ की घोषणा की है. हमारी सरकार देश से हर घुसपैठिए को बाहर निकालेगी.

मोदी ने कांग्रेस और राजद पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल घुसपैठियों को संरक्षण देने में लगे रहते हैं और उनके समर्थन में रैलियां तक निकालते हैं.

बिहार के विकास में रोड़े अटकाने का आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद को बिहार का विकास रास नहीं आ रहा है, इसलिए वे बार-बार झूठे मुद्दे उठाकर जनता को भटकाने का प्रयास करते हैं. उन्होंने दावा किया कि इन दलों की नीतियों ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला, जबकि उनकी सरकार ने राज्य में विकास को नई गति दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भली-भांति जान चुकी है कि कौन उनके भविष्य को सुरक्षित करेगा और कौन केवल सत्ता के लिए प्रदेश को पीछे ले जाता है. आगामी विधानसभा चुनाव में खासकर महिलाएं इन दोनों दलों को कड़ा सबक सिखाएंगी.

'परिवारवाद' बनाम 'सबका साथ, सबका विकास'

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और राजद नेताओं की चिंता सिर्फ अपने परिवार तक सीमित है, जबकि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ की भावना से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें केवल वंशवाद की राजनीति करती रहीं, जिससे प्रदेश की युवा प्रतिभाएं पीछे रह गईं. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार के लोगों को आगे बढ़ाने की सोचते हैं, जबकि हमारी सोच हर गरीब, किसान, महिला और नौजवान तक विकास पहुंचाने की है.

आम जनता को राहत देने के लिए जीएसटी में कटौती

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से घोषणा की कि उनकी सरकार 22 सितंबर से पूरे देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बड़ी कटौती करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस फैसले का सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा और रसोई का खर्च कम होगा. उन्होंने कहा कि टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, घी और रोजमर्रा के जरूरी सामान अब सस्ते हो जाएंगे. हमारी सरकार आम लोगों की बचत को प्राथमिकता देती है और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है.

calender
15 September 2025, 10:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag