इंदौर में भीड़ में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 2 की मौत; कई घायल...बाइक में लगी आग

इंदौर के शिक्षक नगर में तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुसने से दो की मौत और छह घायल हुए, मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंसकर जल गई, पुलिस-फायर ब्रिगेड ने राहत कार्य शुरू किए, चालक गिरफ्तार हुआ, मृतकों की पहचान जारी है, घायलों की हालत गंभीर है, मृतक बढ़ सकते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एयरपोर्ट रोड स्थित व्यस्त शिक्षक नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसा. इस भीषण दुर्घटना में कम से कम दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पूरे इलाके में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई.

ट्रक के नीचे फंसी मोटरसाइकिल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई और घर्षण के कारण उसमें आग लग गई. मोटरसाइकिल में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें और धुआं चारों ओर फैलते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान सड़क पर कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए.

प्रशासन तुरंत पहुंचे मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. राहत कार्य शुरू किए गए और घायल लोगों को पास के गीतांजलि और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. प्रशासन ने मौके पर भीड़ को हटाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. ट्रैफिक को तुरंत डायवर्ट कर दिया गया ताकि बचाव कार्य में बाधा न आए.

दो की मौत की पुष्टि

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमित सिंह ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है. एसीपी ने बताया कि ट्रक चालक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई भयावह तस्वीर

स्थानीय निवासी सुभा सोनी ने बताया कि ट्रक बहुत लापरवाही से चलाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि ट्रक अचानक भीड़ की ओर मुड़ा, जिससे लोग भागने लगे. टायरों से धुआं और चिंगारियां निकल रही थीं, कई लोग गिरकर घायल हो गए. मेरे साले के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं और उन्हें गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया है.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायलों में कई की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर लिया है और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए गए हैं, ताकि हादसे की सटीक वजह पता लगाई जा सके.

 

 

calender
15 September 2025, 09:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag