score Card

दिल्ली-NCR में बढ़ी गर्मी, ठंड ने कहा अलविदा, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड पूरी तरह खत्म होती और गर्मी दस्तक देती नजर आ रही है. फरवरी के मध्य में ही तापमान तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे दोपहर के समय तेज धूप और गर्म हवाओं का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड पूरी तरह से विदा हो चुकी है, और अब गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है. फरवरी के मध्य में ही तापमान तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे लोगों को दोपहर के समय गर्म कपड़े उतारने पड़ रहे हैं. तेज धूप और साफ आसमान के कारण दिन के समय गाड़ियों में एसी चलाने की जरूरत महसूस हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक 28.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी के कुछ इलाकों में गर्मी ज्यादा महसूस की गई, जहां पीतमपुरा का तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह हल्की धुंध और स्मॉग छाए रहने की संभावना है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिलेगी.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर हुई खराब

दिल्ली की हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 271 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 227 था. यानी 24 घंटे के भीतर वायु गुणवत्ता में 44 अंकों की गिरावट आई है.

एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम का एक्यूआई 230, गाजियाबाद का 172, फरीदाबाद का 164, ग्रेटर नोएडा का 204 और नोएडा का 192 दर्ज किया गया. आईक्यू एयर इंडेक्स के अनुसार, इन सभी शहरों की वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी में बनी हुई है.

क्या होगा असर?

गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी प्रभावित हो सकता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान बढ़ने से वायु गुणवत्ता में थोड़ी सुधार की संभावना है, लेकिन फिलहाल दिल्ली-एनसीआर की हवा मध्यम से खराब श्रेणी में बनी रहेगी.

calender
11 February 2025, 06:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag