score Card

मौसम ने खेला नया गेम: कहीं लू की मार तो कहीं बारिश की बौछार! उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी से हाहाकार

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में तापमान 40 के पार, लू का कहर जारी! लेकिन एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ – पहाड़ों पर बारिश के साथ मौसम में आ सकता है बड़ा बदलाव. वहीं पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी तूफानी बारिश का अलर्ट!पूरा हाल जानने के लिए खबर जरूर पढ़ें...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Update: अभी अप्रैल खत्म भी नहीं हुआ है और गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और बंगाल जैसे राज्यों में पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. कहीं लू चल रही है तो कहीं गर्म हवाओं ने जनजीवन को परेशान कर दिया है. लेकिन इस तपती गर्मी के बीच मौसम विभाग (IMD) ने एक राहत भरी खबर दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 से 26 अप्रैल के बीच अच्छी बारिश हो सकती है. इसका असर दिल्ली-NCR समेत आसपास के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा, यानी वीकेंड पर मौसम कुछ राहतभरा हो सकता है.

पहाड़ों पर बारिश, मैदानों में असर – दिल्ली-NCR को मिल सकती है राहत

अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बादल फटने जैसी घटनाएं देखने को मिली थीं. इससे कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ और जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. इस बार भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को पहले से सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं बिहार के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण कुछ उत्तरी राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

पूर्वोत्तर में तूफान जैसे हालात – 7 दिन तक रह सकती है बारिश की मार

पूर्वोत्तर राज्यों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट और बारिश की संभावना भी जताई गई है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 अप्रैल तक भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों में अगले सात दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

हीट वेव का कहर – उत्तर से दक्षिण तक आग उगल रहा है सूरज

देश के कई हिस्सों में हीट वेव यानी लू का कहर जारी है. IMD ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें कुछ राज्यों में रातें भी गर्म रहने वाली हैं, जिससे लोगों को नींद लेने में भी परेशानी हो सकती है.

राजस्थान: 24-29 अप्रैल तक

मध्य प्रदेश: 23-29 अप्रैल तक

यूपी, बिहार, ओडिशा, झारखंड, बंगाल: 26 अप्रैल तक

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा: 29 अप्रैल तक

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़: 25 अप्रैल तक

दक्षिण भारत में भी बारिश की दस्तक

दक्षिण भारत भी गर्मी से जूझ रहा है, लेकिन यहां कुछ राहत मिल सकती है. कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और कराईकल में अगले 7 दिन तक बारिश और बिजली की चमक के साथ गरज-तड़क की संभावना है. इन इलाकों में भी 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

calender
24 April 2025, 08:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag