score Card

Weather Update: यूपी में यहां बारिश के साथ गिरेंगे ओले, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी और मध्य भारत के कुछ इलाकों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है. खासकर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भी आंधी-तूफान का खतरा बना हुआ है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देश के कुछ हिस्सों में हीटवेव का असर रहेगा, तो वहीं कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि होगी. 15 से 19 मार्च के बीच अलग-अलग इलाकों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

यूपी समेत इन राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 15 मार्च को ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तराखंड में 16 मार्च को भी ओले गिर सकते हैं. तेज हवाओं के साथ बारिश और आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है.

इन राज्यों मेस हीटवेव का असर

देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. ओडिशा में 15-18 मार्च, सौराष्ट्र और कच्छ में 15-17 मार्च, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में 15 और 16 मार्च को लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 18 और 19 मार्च को भीषण गर्मी पड़ सकती है.

बीते 24 घंटे का मौसम

पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश दर्ज की गई. असम और मेघालय में भारी बारिश हुई, जबकि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम में ओले भी गिरे.

कब और कहां बदलेगा मौसम?

  • 15 और 16 मार्च: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट.

  • 15 मार्च: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश.

  • 16 मार्च: उत्तराखंड में भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना.

  • 15 मार्च: उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि.

  • 15 और 16 मार्च: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

calender
15 March 2025, 06:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag