The Diplomat Box Office Collection: जॉन अब्राहम की फिल्म ने की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए सिर्फ 4 करोड़
The Diplomat Box Office Collection: जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें जॉन एक भारतीय राजनयिक की भूमिका निभा रहे हैं. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उम्मीद से कम रही.

The Diplomat Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की मचअवेटिड फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें जॉन अब्राहम एक भारतीय राजनयिक की भूमिका निभा रहे हैं. शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सादिया खतीब भी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक ऐसी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं, जो शादी के धोखे में पाकिस्तान में फंस जाती है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह तो नजर आ रहा है, लेकिन इसका असर पहले दिन की कमाई पर ज्यादा नहीं दिखा.
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'द डिप्लोमैट' ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यह कमाई जॉन अब्राहम की पिछली फिल्मों 'वेदा', 'सत्यमेव जयते 2' और 'पागलपंती' की शुरुआती कमाई के बराबर ही मानी जा रही है. 'वेदा' ने पहले दिन 4 करोड़, 'सत्यमेव जयते 2' ने 3.2 करोड़, 'अटैक-पार्ट 1' ने 3.8 करोड़ और 'मुंबई सागा' ने 2.8 करोड़ रुपये कमाए थे. ऐसे में 'द डिप्लोमैट' को जॉन के लिए एक ठीक-ठाक शुरुआत माना जा सकता है.
फिल्म को मिला मिक्स रिस्पॉन्स
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे लेकर काफी चर्चा थी. जॉन अब्राहम पहली बार राजनयिक के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटिड थे. कई फिल्म समीक्षकों ने भी इसे अच्छे रिव्यू दिए हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अपनी छाप छोड़ने में फिलहाल नाकाम रही है.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी और जॉन के अभिनय की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन यह उत्साह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तब्दील नहीं हो पाया. पहले दिन फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी मात्र 20.45% रही, जिससे साफ है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए फिल्म को और मेहनत करनी होगी.
रियल-लाइफ से इंस्पायर्ड है स्टोरी
'द डिप्लोमैट' की कहानी एक रियल-लाइफ इंस्पायर्ड स्टोरी है, जो भारतीय राजनयिक जितेंद्र पाल सिंह (जेपी सिंह) के जीवन पर आधारित है. फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि, जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म 'वेदा' ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो 'द डिप्लोमैट' की कमाई से ज्यादा थी. अब सभी की निगाहें वीकेंड पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ पाएगी और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाएगी या नहीं.


