score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR में इन 2 दिन होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार बदलने वाला है. आगामी दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. इसके साथ ही, प्रदूषण स्तर में सुधार के चलते ग्रैप-2 के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में आगामी दो दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे मौसम में हल्की ठंडक लौट सकती है. वहीं, सोमवार को राजधानी में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया.

सोमवार को सफदरजंग वेधशाला में दिन का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. जबकि, न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार(27 फरवरी) और शुक्रवार(28 फरवरी) को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा, जिससे राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.

समय से पहले बढ़ रहा है तापमान

मौसमी घटनाओं के कारण इस साल सामान्य से पहले ही गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की बारिश से वातावरण में नमी आएगी और तापमान में कुछ कमी दर्ज की जाएगी.

 ग्रैप-2 के प्रतिबंध हटे

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-2 के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने सोमवार को अनुकूल मौसम परिस्थितियों के चलते यह फैसला लिया.

कैसी रही दिल्ली की हवा

सोमवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 186 रिकॉर्ड किया गया, जो कि ग्रैप-2 के प्रतिबंध लागू करने की आवश्यक सीमा 300 से काफी नीचे था. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान और मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी में बनी रह सकती है.

calender
25 February 2025, 07:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag