score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज धूप, यूपी में उमस की मार... जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Update: उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव दिख रहा है. जहां एक ओर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश अब भी आफत बनी हुई है, वहीं दिल्ली, यूपी और बिहार जैसे मैदानी इलाकों में बरसात थमने के बाद गर्मी और उमस लोगों को परेशान करने लगी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश आफत बनी हुई है, वहीं मैदानी इलाकों में अब बरसात पूरी तरह से थम चुकी है. नतीजा यह है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में गर्मी और उमस का असर तेज़ी से बढ़ने लगा है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार (22 सितंबर) को बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान पारा ऊपर चढ़ेगा और लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा. दूसरी तरफ बिहार में बादलों की हल्की मौजूदगी जरूर बनी रहेगी, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में नहीं बरसेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने सोमवार के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लगातार कई दिनों से बरसात न होने के कारण गर्मी और उमस का असर और ज्यादा बढ़ सकता है.

यूपी में उमस से बेहाल होंगे लोग

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों की तेज और मध्यम बारिश अब पूरी तरह थम चुकी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा. तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ेगी.

बिहार में बादलों की मौजूदगी

बिहार में आज (22 सितंबर) बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में बादल छाए रहेंगे. इन इलाकों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. गौरतलब है कि जुलाई और अगस्त में भारी बारिश और बाढ़ ने राज्य के कई हिस्सों में तबाही मचाई थी.

पहाड़ी राज्यों में अब भी बारिश का असर

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है. हालांकि, आज के लिए (22 सितंबर) उत्तराखंड में मौसम विभाग ने किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, यानी कहीं भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. बता दें कि बीते दिनों हुए बादल फटने की घटनाओं में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

मध्य भारत और पश्चिमी राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक बारिश हो सकती है. इन इलाकों में लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद है.

calender
22 September 2025, 08:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag