score Card

गोवा क्लब आग हादसा: आरोपी अजय गुप्ता दिल्ली से गिरफ्तार, अस्पताल में मरीज बनकर छिपा था

दिल्ली पुलिस गोवा क्लब हादसे के मुख्य आरोपी अजय गुप्ता को लाजपत नगर के एक निजी अस्पताल से पकड़ लिया है. अजय स्पाइन के दर्द का बहाना बनाकर अस्पताल में एडमिट थे. हाथ में ग्लूकोज की ड्रिप लगी थी, मुंह पर मास्क चढ़ाया हुआ था, जैसे कोई फिल्मी हीरो बीमार पड़ा हो. लेकिन पुलिस की नजर से बच नहीं पाए. क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें टैक्सी में बिठाकर सीधा दफ्तर ले आई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 7 दिसंबर को हुए भीषण आग हादसे में 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. इस सिलसिले में दिल्ली से आरोपी अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. अजय गुप्ता लाजपत नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में स्पाइन की बीमारी का हवाला देकर भर्ती हो गया था, लेकिन गोवा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद उसे पकड़ लिया गया.

अजय गुप्ता को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद सीधे सन लाइट कॉलोनी स्थित क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाया गया. अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाने की तैयारी की जा रही है, जहां उससे क्लब और लूथरा बंधुओं के बीच हुए लेन-देन के बारे में पूछताछ की जाएगी.

अजय गुप्ता का बयान

अजय गुप्ता से जब मीडिया ने सवाल किए तो उसने ‘मैं स्लीपिंग पार्टनर था, मुझे कुछ नहीं पता. इसके अलावा उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. पुलिस ने आरोपी को मास्क और ड्रिप-बैंडेज के साथ क्राइम ब्रांच ऑफिस में पेश किया. बीते साल जारी GST सर्टिफिकेट से पता चला था कि अजय गुप्ता क्लब में लूथरा बंधुओं के साथ पार्टनर था. अजय नार्थ दिल्ली के मशहूर बिल्डर अमित गुप्ता के भाई हैं, जिनकी 2 साल पहले हत्या गोगी गैंग ने बुराड़ी में कर दी थी. अमित गुप्ता की हत्या के बाद अजय ने मार्केट में निवेश का काम संभाला और लूथरा बंधुओं के क्लब्स में भी बड़ी रकम लगाई थी.

गोवा हादसे के बाद देश छोड़कर भागे क्लब मालिक

इस हादसे के बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा थाईलैंड भाग गए थे. गोवा पुलिस ने उनके पासपोर्ट रद्द कराने के लिए रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को पत्र भेजा. वहीं, क्लब के अन्य साझेदार अजय गुप्ता और ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था. हादसे के दिन ही लूथरा भाइयों ने दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश जाने की तैयारी की और देश छोड़ दिया. इस घटना के बाद अजय गुप्ता की तलाश गोवा पुलिस के लिए अहम हो गई थी.

अजय गुप्ता को गोवा ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी

अजय गुप्ता को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद क्राइम ब्रांच ऑफिस में लाया गया. गोवा पुलिस अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाकर पूछताछ करेगी. संभावना है कि उसे आज ही कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

calender
10 December 2025, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag