score Card

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर मौत का कहर, ट्रक से टकराई बस, 4 की दर्दनाक मौत...28 जख्मी

जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही श्रद्धालुओं की स्लीपर बस को जबरदस्त टक्कर मारी जिससे बसे के परखच्चे चारों और फैल गए. टक्कर इतना जोरदार था कि यात्रियों की चीख और कराहों से पूरा हाईवे गूंज उठा. ये सभी यात्री गुजरात के वलसाड जिले के रहने वाले है. वे वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटते हुए खाटूश्यामजी जा रहे थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

राजस्थान : जयपुर-बीकानेर नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात फतेहपुर के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ. रात लगभग 10:40 बजे झुंझुनूं की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्लीपर बस के केबिन में जा घुसा. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. बस में सवार करीब 50 यात्री सभी गुजरात के वलसाड जिले के रहने वाले वैष्णो देवी के दर्शन कर खाटूश्यामजी लौट रहे थे.

अपने लेन में चल रही थी बस, तभी...

आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अपनी लेन में थी, लेकिन ट्रक सीधे बस में घुसा. जोरदार टक्कर के कारण खिड़कियों से उड़ती कांच की बौछार और मेटल के तेज टुकड़े यात्रियों को घायल कर गए. हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई मयंक, बस ड्राइवर कमलेश और एक अज्ञात यात्री. कंडक्टर मितेश गंभीर हालत में जयपुर रेफर किए गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस प्रकार मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई.

28 में 15 की हालत गंभीर 
बस में कुल 28 लोग घायल हुए. इनमें से 15 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीकर रेफर किया गया. सबसे गंभीर घायलों में अनंत, तुषार, राजेश, प्रवीण, रंजना, मुक्ता और आशीष शामिल हैं. 13 अन्य घायलों का फतेहपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमों ने मिलकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया. एंबुलेंस ड्राइवर भीम सिंह ने बताया कि आसपास के 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया.

यात्रियों को गैस करट के माध्यम से बाहर निकाला गया 
एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने हादसे को बेहद भयानक बताया. बस के आगे का हिस्सा इतना दब चुका था कि यात्रियों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया. कई घायल खून से लथपथ सड़क पर पड़े कराह रहे थे. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों से संपर्क कर तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने की पुष्टि की. यह हादसा सड़क सुरक्षा और हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी की गंभीर आवश्यकता को उजागर करता है. यात्रियों की जान और सुरक्षा के लिए हाईवे पर कड़े नियम और सतर्कता अनिवार्य है.

calender
10 December 2025, 12:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag