नाम आशुतोष सरकार और काम बेकार! पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनाता रोमांस का वीडियो, ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते...अब पुलिस ने दर्ज किया FIR
सुल्तानपुर के हलियापुर टोल प्लाजा पर तैनात ATMS मैनेजर आशुतोष सरकार ने हाईटेक CCTV कैमरों का दुरुपयोग कर महिलाओं और कपल्स की अवैध निगरानी की. उनका पर्सनल वीडियो बनाकर उन्होंने ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूली की. पुलिसकर्मियों तक को नहीं छोड़ा. शिकायतों और सबूतों के बाद कंपनी ने आशुतोष को बर्खास्त किया.

उत्तर प्रदेश : यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर टोल प्लाजा पर तैनात ATMS मैनेजर आशुतोष सरकार के कृत्य ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. आरोप है कि उन्होंने एक्सप्रेसवे पर लगे हाईटेक CCTV कैमरों का दुरुपयोग कर महिलाओं और कपल्स की निगरानी की और उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूली. कई मामलों में उन्होंने पुलिसकर्मियों तक को नहीं छोड़ा. लगातार शिकायतों और वीडियो सबूतों के बाद SCAIPL ने आशुतोष को बर्खास्त कर दिया.
लखनऊ नवविवाहित जोड़े के साथ हुई घटना
गांव की महिलाओं पर निगरानी
शिकायतकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा कि आशुतोष ने एक्सप्रेसवे के CCTV कंट्रोल सिस्टम का दुरुपयोग कर आसपास के गांव – जरईकला, हलियापुर और गौहनिया की महिलाओं की निगरानी की. घर से बाहर शौच या घरेलू कार्य के लिए निकली महिलाओं की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया और उनका वीडियो बनाया.
पुलिसकर्मियों तक को नहीं छोड़ा
आरोप है कि आशुतोष प्रेम-प्रसंग में लिप्त युवक-युवतियों को ब्लैकमेल करता था. कैमरे में किसी जोड़े को देखकर मौके पर पहुंचकर वीडियो वायरल करने की धमकी देता और पैसे वसूलता. अयोध्या के मिल्कीपुर निवासी एक युवक से 10,000 रुपये लिए और एक ट्रक चालक व महिला के मामले में टोल पुलिस गश्ती दल को 2,000 रुपये की वसूली की.
कंपनी की कार्रवाई और सुरक्षा पर सवाल
इन गंभीर कृत्यों के बाद SCAIPL ने आशुतोष को तुरंत बर्खास्त कर दिया और सभी प्रोजेक्ट से संबंधित दस्तावेज़ और एक्सेस सामग्री जमा करने का आदेश दिया. कंपनी ने कहा कि बिना अनुमति वीडियो लीक करना गंभीर गोपनीयता उल्लंघन है और इससे प्रोजेक्ट की साख पर बुरा असर पड़ा.
पुलिस की प्रतिक्रिया
सीओ आशुतोष सिंह ने कहा कि पीड़ितों से संपर्क किया जा रहा है और FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. SP सुल्तानपुर कुंवर अनुपम सिंह ने भी कहा कि शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


