Qatar Dahra Global Case: आठ भारतीयों के राहत पर क्या बोले अरिंदम बागची?

Qatar Dahra Global Case: कतर अदालत द्वारा 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम करने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "सजाएं कम कर दी गई हैं लेकिन विस्तृत निर्णय देखने तक मेरे पास साझा करने के लिए कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है.

Saurabh Dwivedi

Qatar Dahra Global Case: कतर की जेल में बंद 8 भारतीय पूर्व-नौसेना कर्मियों को राहत मिलने को लेकर भारत ने शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को कहा कि हम केस को देख रहे हैं. अभी हमें कुछ समय तक इंतजार करना होगा.

कतर अदालत द्वारा 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम करने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "सजाएं कम कर दी गई हैं लेकिन विस्तृत निर्णय देखने तक मेरे पास साझा करने के लिए कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है. हम आपसे फिर से आग्रह करेंगे कि अटकलों में शामिल न हों. भारतीयों और उनके परिवार के सदस्यों का हित हमारी सबसे बड़ी चिंता है. हम निश्चित रूप से कानूनी टीम और परिवार के सदस्यों के साथ अगले संभावित कदमों पर भी चर्चा करेंगे."

दरअसल, कतर की कोर्ट ने गुरुवार यानी 28 दिसंबर को भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी. इन सभी को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था और अक्टूबर में मौत की सजा सुनाई गई थी.

बता दें कि अक्टूबर 2022 से आठ भारतीय नागरिकों को कतर में कैद किया गया है और उन पर पनडुब्बी कार्यक्रम पर कथित जासूसी का आरोप लगाया गया है. सेवानिवृत्त नौसैनिकों को कतर की एक अदालत ने उन आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी जिन्हें अभी तक आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag