score Card

'मिलिटेंट' और 'टेररिस्ट' के बीच क्या है अंतर? जिसे लेकर BBC की पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग पर बढ़ा विवाद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'मिलिटेंट' शब्द के इस्तेमाल पर भारत सरकार ने पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताई है, जिससे वैश्विक मीडिया की शब्दावली नीति पर बहस तेज हो गई है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टिंग एक नए विवाद का कारण बन गई है. वॉशिंगटन पोस्ट, द गार्जियन, रॉयटर्स और एसोसिएटेड प्रेस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने हमलावरों को 'मिलिटेंट' बताया, जिस पर भारत सरकार ने नाराजगी जताई है. खासतौर पर बीबीसी इंडिया के प्रमुख जैकी मार्टिन को इस मुद्दे पर सरकार ने आधिकारिक पत्र भी भेजा है.

ये विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब हाल ही में अमेरिकी सदन की विदेश मामलों की समिति ने भी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाते हुए 'गनमेन' और 'मिलिटेंट' जैसे शब्दों के प्रयोग पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

भारत में 'टेररिस्ट' की परिभाषा क्या कहती है?

भारतीय कानून 'अनअथॉराइज्ड एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट, 1967' के अनुसार, टेररिस्ट वो व्यक्ति होता है जो भारत की एकता, अखंडता, सुरक्षा या संप्रभुता को खतरे में डालने का प्रयास करता है या उसका संकल्प लेता है. विशेषज्ञों के अनुसार, 'मिलिटेंट' एक व्यापक शब्द है जो किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों का समर्थन करने वाले व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जा सकता है, भले ही उसका उद्देश्य आतंक फैलाना हो या विरोध को दबाना.

मणोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) के रिसर्चर आदिल राशीद ने स्पष्ट किया कि 3 शब्द - 'टेररिस्ट', 'मिलिटेंट' और 'रेडिकल' समानार्थी नहीं हैं और इन्हें एक-दूसरे के स्थान पर नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण में भिन्नता क्यों?

एंसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका और जॉन फिलिप जेनकिन्स के अनुसार, टेररिज्म का अर्थ है जनता में भय पैदा करने के लिए आक्रामक हिंसा का उपयोग करना ताकि किसी विशेष राजनीतिक उद्देश्य को साधा जा सके. वहीं, अमेरिकी एफबीआई की परिभाषा के मुताबिक, टेररिज्म वो हिंसात्मक अपराध है जो राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, नस्लीय या पर्यावरणीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाता है.

मीडिया की रिपोर्टिंग में शब्दों का चयन क्यों होता है अलग?

अंतरराष्ट्रीय मीडिया अक्सर इन सटीक परिभाषाओं का पालन नहीं करता. उदाहरण के तौर पर, एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने 1990 के दशक से ही अपने पत्रकारों को निर्देश दिया है कि 'आतंकी' और 'आतंकवाद' जैसे शब्द केवल आधिकारिक बयानों या प्रत्यक्ष उद्धरणों में ही इस्तेमाल किए जाएं. जिससे साफ है कि कई बड़े मीडिया संस्थान शब्दों के चयन में बेहद सावधानी बरतते हैं ताकि रिपोर्टिंग में निष्पक्षता बनी रहे.

calender
28 April 2025, 05:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag