जब मैक्रों ने दिखाया दोस्ती का अनोखा अंदाज, PM मोदी को खास विदाई देने खुद पहुंचे विमान तक!
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा सिर्फ कूटनीतिक बैठकें भर नहीं थी, बल्कि यहां दोस्ती का एक नया इतिहास लिखा गया! राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जो गर्मजोशी दिखाई, वैसा किसी और नेता के साथ पहले कभी नहीं देखा गया. वो हर वक्त मोदी के साथ रहे, यहां तक कि जब पीएम मोदी रवाना हो रहे थे, तो मैक्रों खुद उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने पहुंचे! आखिर इस मुलाकात में ऐसा क्या खास हुआ जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया? जानिए पूरी खबर!

PM Modi In France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा एक यादगार दौरा बन गया. इस दौरे में सिर्फ भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूती ही नहीं मिली, बल्कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी के बीच की दोस्ती भी सुर्खियों में रही. मैक्रों ने जिस गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया और फिर जिस अंदाज में उन्हें विदा किया, वह चर्चा का विषय बन गया.
हर कदम साथ चले, दोस्ती की अनूठी मिसाल
फ्रांस दौरे के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों हर वक्त पीएम मोदी के साथ दिखे. चाहे आधिकारिक कार्यक्रम हो, डिनर हो या फिर AI समिट, हर जगह दोनों नेताओं की दोस्ती झलक रही थी. जब पीएम मोदी फ्रांस से अमेरिका के लिए रवाना हुए, तब मैक्रों खुद उन्हें विशेष विमान तक छोड़ने आए. यह सम्मान आमतौर पर किसी भी नेता को नहीं मिलता, लेकिन मैक्रों ने इसे खास बनाया.
डिनर से लेकर AI समिट तक, दोस्ती की गवाही
पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन एक खास डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें मैक्रों लगातार उनके साथ मौजूद रहे. अगले दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट में भी दोनों नेताओं की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई. मैक्रों ने न सिर्फ भारत की तारीफ की, बल्कि यह भी ऐलान किया कि अगला इंटरनेशनल AI समिट भारत में होगा. इस पर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि यह भारत और फ्रांस के सबसे होनहार दिमागों का संगम है.
कांग्रेसी कुत्तों अब यह वीडियो भी ट्वीट कर दो की प्रोटोकॉल तोड़ते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति खुद एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी को विदा करने आए
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) February 12, 2025
44 देश के राष्ट्र प्रमुख और आठ देशों के उपराष्ट्र प्रमुख आए थे
लेकिन सिर्फ अकेले मोदी को एयरपोर्ट पर विदा करने इमानुएल माक्रो आए pic.twitter.com/Ulzi6SZedn
फ्रांस-भारत के रिश्तों को नई ऊंचाई
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत और फ्रांस के मजबूत रिश्तों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देश सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े नहीं हैं, बल्कि उनके बीच गहरा विश्वास भी है. भारत और फ्रांस मिलकर इनोवेशन और वैश्विक विकास के लिए काम कर रहे हैं.
एक ही विमान से यात्रा, मार्सिले में भव्य स्वागत
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों मार्सिले के लिए एक ही विमान से रवाना हुए. मार्सिले पहुंचते ही मैक्रों ने पीएम मोदी के लिए डिनर की मेजबानी की. दोनों नेताओं ने मिलकर वहां भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी किया. यह सब इस बात का संकेत था कि भारत और फ्रांस के रिश्ते कितने मजबूत हैं.
मैक्रों की ओर से ऐसा सम्मान पहले कभी नहीं
कूटनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने जिस तरह से पीएम मोदी को विदाई दी, वैसी मिसाल पहले नहीं देखी गई. मैक्रों ने यह साफ कर दिया कि भारत और फ्रांस के संबंध केवल रणनीतिक साझेदारी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह एक गहरी दोस्ती का प्रतीक भी हैं.
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा केवल द्विपक्षीय वार्ताओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने भारत-फ्रांस की दोस्ती को दुनिया के सामने एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. मैक्रों का गर्मजोशी भरा व्यवहार इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के संबंध और भी मजबूत होने वाले हैं.


