score Card

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब कब होगा अमृत स्नान? अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने बताई तारीख

महाकुंभ 2025 के दौरान हुई भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. परिषद ने आज के अमृत स्नान को रद्द करने की घोषणा की है और यह भी स्पष्ट किया है कि आगे यह अमृत स्नान कब आयोजित किया जाएगा. जानें तारीख...

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से संगम तट पर भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद अखाड़ा परिषद ने बड़ा फैसला लेते हुए आज का अमृत स्नान स्थगित कर दिया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने जानकारी दी कि अब अगला अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन आयोजित किया जाएगा.

श्रद्धालुओं की एंट्री पर लगी रोक

आपको बता दें कि भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर दिया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर पर सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया है और श्रद्धालुओं की एंट्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है. 10 से ज्यादा जिलाधिकारी भीड़ प्रबंधन में जुटे हुए हैं ताकि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके.

भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल

वहीं आपको बता दें कि प्रशासन के अनुसार, मेला क्षेत्र में दम घुटने से कुछ महिलाओं की हालत बिगड़ गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान बेरीकेडिंग टूट गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही 50 से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल और प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायलों को स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल रेफर किया गया है. फिलहाल, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

धर्मगुरु रामभद्राचार्य की श्रद्धालुओं से अपील

बताते चले कि प्रसिद्ध धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे आज संगम की यात्रा न करें और भगदड़ के मद्देनजर प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

पीएम मोदी ने किया सीएम योगी से संवाद

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

calender
29 January 2025, 07:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag