इस बार दिवाली कहां मनाएंगे PM मोदी ? कच्छ, जैसलमेर से लेकर इन सीमाओं पर मनाते आए हैं दीपों का त्योहार
PM Modi Diwali 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 वर्षों से हर दिवाली देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के साथ मनाते आ रहे हैं. यह परंपरा सैनिकों के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बन चुकी है. 2025 में भी वे किसी सीमा क्षेत्र में दिवाली मनाएंगे, जिसकी जानकारी अंतिम समय पर साझा होगी.

PM Modi Diwali 2025: जैसे-जैसे दिवाली 2025 करीब आ रही है, इस बार भी देश की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवाली मनाने की लोकेशन पर टिकी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी हर साल की तरह इस बार भी देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मना सकते हैं. पिछले 11 वर्षों से वे लगातार देश की अलग-अलग सीमाओं पर जाकर सैनिकों के साथ रोशनी का त्योहार मना रहे हैं.
सैनिकों के साथ जुड़ाव
प्रधानमंत्री बनने से पहले और फिर 2014 में पदभार संभालने के बाद से ही नरेंद्र मोदी दिवाली जैसे पारिवारिक पर्व को सैनिकों के साथ मनाते आ रहे हैं. उनकी यह परंपरा न सिर्फ सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने वाली है, बल्कि देश के नागरिकों के लिए एक प्रेरणा भी बन चुकी है. वे सियाचिन, कारगिल, नौशेरा, गुरेज, कच्छ से लेकर लाहौल-स्फीति तक हर साल किसी नई सीमा पर जाते हैं.
दिवाली 2025: कहां मनाएंगे पीएम?
इस वर्ष 20 अक्टूबर को दिवाली है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की लोकेशन को अंतिम समय तक गोपनीय रखा जाएगा. सुरक्षा कारणों के साथ-साथ यह प्रतीकात्मक संदेश भी होता है कि प्रधानमंत्री देश की हर सीमा को एक जैसा महत्व देते हैं.
पिछले वर्षों में कहां-कहां मनाई दिवाली
2024 – कच्छ, गुजरात
बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ कच्छ के सर क्रीक क्षेत्र में लक्की नाला पर दिवाली मनाई गई थी.
2023 – लेपचा, हिमाचल प्रदेश
31 अक्टूबर को पीएम मोदी ने लेपचा में जवानों के साथ दीप जलाया और मिठाइयां बांटीं.
2022 – कारगिल
कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए, मोदी ने बर्फीली चोटियों पर दिवाली मनाई.
2021 – नौशेरा, जम्मू-कश्मीर
नियंत्रण रेखा के नजदीक पीएम ने जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें ‘राष्ट्र की ढाल’ बताया.
2020 – जैसलमेर, राजस्थान
लोंगेवाला पोस्ट पर जाकर सेना के साथ दिवाली मनाई.
2019 – राजौरी
एलओसी पर तैनात सैनिकों के बीच त्योहार मना कर उन्हें प्रोत्साहित किया.
2018 – हर्षिल, उत्तराखंड
चीन सीमा पर आईटीबीपी जवानों के साथ दीपावली मनाई.
2017 – गुरेज सेक्टर, जम्मू-कश्मीर
पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए, सरहद पर दिवाली मनाई.
2016 – लाहौल-स्फीति
आईटीबीपी के जवानों के बीच पीएम ने कहा, “देश हर चुनौती के लिए तैयार है.”
2015 – अमृतसर, पंजाब
पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाया.
2014 – सियाचिन ग्लेशियर
पीएम बनने के बाद पहली बार सियाचिन पहुंचे और -30 डिग्री तापमान में जवानों के साथ दिवाली मनाई.
पीएम मोदी की दिवाली
प्रधानमंत्री मोदी की यह दिवाली यात्रा केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे जवानों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम बन चुकी है. जब आम परिवार दीप जलाकर घर में रोशनी फैलाते हैं, तब प्रधानमंत्री सरहद पर रोशनी की लौ जलाकर राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रज्वलित करते हैं.


