BJP के 11 अध्यक्षों में किस जाति का रहा दबदबा, OBC को नहीं मिला एक भी मौका, देखिए लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी अटल बिहारी वाजपेई से लेकर लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेता संभाल चुके हैं. हालांकि, अब तक ओबीसी कैटगरी को एक बार भी मौका नहीं मिला है. इस बीच पार्टी एक ऐसे चेहरे की तलाश में है जो इस पद की जिम्मेदारी को अच्छे से निभा पाए और आगे बढ़ाने में अपनी जी जान लगा दें.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

पीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के बड़े चेहरे राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत 71 नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. वहीं अब बीजेपी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश है. बता दें कि, इस पद पर पहले अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेता विराजमान हो चुके हैं. ऐसे में बीजेपी इस पद की जिम्मेदारी ऐसे चेहरे को देना चाहती है जो पार्टी को और ऊंचाइयों तक पहुंचा सके.

इस बीच आज हम आपको कुछ ऐसे दिग्गज नेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा ये भी बताएंगे कि, इस पद पर किस जाति का दबदबा सबसे ज्यादा रहा है और उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने में कितना योगदान दिया है तो चलिए जानते हैं.

पार्टी को मजबूत बनाने में इन दो नेताओं ने दिया अहम योगदान

बीजेपी को पहले भारतीय संघ के  नाम से जाना जाता था. इस पार्टी की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने साल 1951 में की थी. बीजेपी का पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी को बनाया गया था. उन्होंने 1980 से लेकर 1986 तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली. इन्ही की वजह से पार्टी आज दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है. पार्टी को मजबूत बनाने में  अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने अहम योगदान दिया है. इनके अलावा एलके आडवाणी का नाम भा इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने बीजेपी की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई थी.

बीजेपी में सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने वाले नेता

बीजेपी की स्थापना के बाद 14 अध्यक्ष पद रहे हैं जिसमें 11 चेहरे इस पद पर विराजमान हो चुके हैं. दरअसल, बीजेपी के अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है. ऐसे में एक व्यक्ति लगातार 2 बार अध्यक्ष बन सकता है लेकिन लालकृष्ण आडवाणी इस पद की जिम्मेदारी तीन साल संभाल चुके हैं. उनके अलावा राजनाथ सिंह इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जो इस पद पर दो बार विराजमान हो चुके हैं. आडवाणी के बाद मुरली मनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे, बंगारू लक्ष्मण लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा भी इस पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

देखें 1980 से अध्यक्ष पद पर रहे नेताओं के लिस्ट

साल अध्यक्ष
1980-86 अटल बिहारी वाजपेयी
1986-91 लालकृष्ण आडवाणी
1991-93 मुरली मनोहर जोशी
1993-98 लालकृष्ण आडवाणी
1998-2000 कुशाभाऊ ठाकरे
2000-01 बंगारू लक्ष्मण
2001-2002 जना कृष्णमूर्ति 
2002-2004 वेंकैया नायडू
2005-2009 राजनाथ सिंह
2009-2013 नितिन गडकरी
(2014-2020 अमित शाह 
2020-23 जेपी नड्डा

11 चेहरे में इस जाति का सबसे ज्यादा दबदबा

भारतीय जनता पार्टी में 1980 से लेकर अब तक के अध्यक्ष पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा दबदबा ब्राह्मण जाति का रहा है. अब तक जितने भी अध्यक्ष चेहरे रहे हैं उनमें से लगभग 45 प्रतिशत यानी कुल 5 ब्राह्मण जाति के अध्यक्ष थे जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी, मुरली मनोहर जोशी, जन कृष्णमूर्ति, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा का नाम भी शामिल है. BJP के 14 अध्क्ष में 10 नेता अगड़ी जाति (जो एससी, एसटी या ओबीसी आरक्षण सूची में नहीं आते हैं) के हैं. जबकि केवल एक व्यक्ति बंगारू लक्ष्मण दलित समाज से आते हैं. 

calender
14 June 2024, 08:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag