Telangana Exit Polls: तेलंगाना में किसके सिर सजेगा सियासत का ताज? एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

Telangana Exit Polls: इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों का विधानसभा का चुनाव अब संपन्न हो चुका है. आखिरी चरण में तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार, 30 नवंबर को राज्य के लोगों ने मतदान किया.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Telangana Exit Polls: इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों का विधानसभा का चुनाव अब संपन्न हो चुका है. इस चुनाव के आखिरी चरण में तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार, 30 नवंबर को राज्य के लोगों ने मतदान किया.

तेलंगाना में मतदान होने के बाद अब 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों पर लोगों की नजरें टिकी हुई है. इससे पहले गुरुवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

एबीपी सी-वोटर का नतीजा

एबीपी सी-वोटर के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. सी-वोटर ने अपने सर्वे में कांग्रेस को 49 से 65 पर जीत दिलाई है. वहीं, राज्य की सत्ता में काबिज बीआरएस को 38 से 54 सीटें मिलने की उम्मीद है.   

ABP C Voter

Party                    Seats     
INC    49-65
BRS    38-54
AIMIM     05-09
BJP     05-13

 

पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल

पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार बनने जा रही है. पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक बीआरएस को 48 से 58 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. वहीं, अगर कांग्रेस की बात करे तो इस एग्जिट पोल में 49 से 56 सीटों पर जीत बताई जा रही है. पोल स्ट्रैट ने अपने एग्जिट पोल बीजेपी को 5 से 10 और एआईएमआईएम को 6 से 8 सीटें दी है. अब 3 दिसंबर को अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, आखिरी नतीजा कैसा रहने वाला है.  

Polstrat

Party         Seats
BRS      48-58     
Congress               49-56
BJP     05-10
AIMIM     06-08
OTH      00

 

India Today - Axis My India

Party                  Seats     
BJP      00
Congress     00
OTH     00

पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव 

इस साल के अंत में यानी की नवंबर 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुआ है. नवंबर 7 को मिजोरम के सभी विधानसभा सीटों पर और छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बाकि 70 और मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ था. इसके बाद 25 नवंबर को राजस्थान में और 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान हुआ था. 

 

calender
30 November 2023, 09:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो