score Card

कौन हैं मोहिनी दत्ता? जिसके लिए रतन टाटा ने छोड़े थे 500 करोड़, कहां हुई थी उनसे पहली मुलाकात

Ratan Tata Will: दो तिहाई शेयर रतन टाटा की सौतेली बहनों शिरीन जिजीभॉय और डीनना जिजीभॉय के पास हैं. वसीयत में नोएल टाटा या उनके बच्चों का नाम नहीं है. इस बीच, दत्ता को 650 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Who is Mohini Mohan Dutta: दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा की वसीयत खोल दी गई है. फिर, वसीयत में एक नया नाम आने से हलचल मच गई. यह नाम है मोहिनी मोहन दत्ता. इस वसीयत के अनुसार उन्हें 500 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. इस खुलासे के बाद टाटा परिवार में हर कोई हैरान है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रतन टाटा ने जमशेदपुर के मोहिनी मोहन दत्ता नामक एक अज्ञात उद्यमी के लिए अपनी वसीयत में 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है. वसीयत की यह खबर सामने आने के बाद सभी के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर मोहिनी मोहन दत्ता कौन हैं? रतन टाटा के जीवन में उनकी क्या भूमिका थी? रतन टाटा ने उनके लिए अपनी संपत्ति क्यों छोड़ी?

मोहिनी दत्ता कौन हैं?

मोहिनी मोहन दत्ता और रतन टाटा की पहली मुलाकात 1960 के दशक में हुई थी. उस समय रतन टाटा की उम्र 24 वर्ष थी. यह बैठक जमशेदपुर के डीलर्स हॉस्टल में हुई. उस समय रतन टाटा अपने परिवार के विशाल साम्राज्य में आगे बढ़ने का रास्ता तलाश रहे थे. उस मुलाकात ने मोहिनी दत्ता के जीवन की दिशा बदल दी. वे 60 वर्षों से जाने जाते हैं. दत्ता दिसंबर 2024 में रतन टाटा की जयंती पर आमंत्रित चुनिंदा लोगों में से एक थे. मोहिनी दत्ता की दो बेटियाँ हैं. वे टाटा समूह में हैं.

दत्ता और टाटा परिवार के बीच संबंध

दत्ता का पेशेवर सफर टाटा समूह से जुड़ा हुआ है. ताज ग्रुप के साथ अपना करियर शुरू करने के बाद दत्ता ने स्टैलियन ट्रैवल एजेंसी की स्थापना की. 2013 में, स्टैलियन ट्रैवल एजेंसी का ताज ग्रुप ऑफ़ होटल्स की ताज सर्विसेज़ के साथ विलय हो गया. दत्ता और टाटा परिवार के बीच संबंध व्यवसाय से कहीं आगे तक गए.

दत्ता परिवार को क्या मिलेगा?

दत्ता परिवार ने वसीयत को लेकर नाराजगी जताई. वसीयत के अनुसार, वह टाटा की एक तिहाई संपत्ति के दावेदार हैं. इसमें 350 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बैंक जमा राशि, पेंटिंग्स, घड़ियां जैसी निजी वस्तुएं शामिल हैं. दो-तिहाई शेयर रतन टाटा की सौतेली बहनों शिरीन जिजीभॉय और दीना जिजीभॉय के पास हैं. वसीयत में नोएल टाटा या उनके बच्चों का नाम नहीं है. इस बीच, दत्ता को 650 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

calender
08 February 2025, 10:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag