'कौन चाहता था सीजफायर, अब साफ है' जयशंकर ने सैटेलाइट सबूतों से खोली पाकिस्तान की पोल, तस्वीरों से दिखाई तबाही
India Pakistan ceasefire: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारी नुकसान के बाद सीजफायर की याद आई. सैटेलाइट तस्वीरों ने दिखा दिया कि कौन झुका और क्यों?

India Pakistan ceasefire: भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई जवाबी कार्रवाई के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहली बार इस अभियान पर सार्वजनिक बयान दिया है. उन्होंने सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि 10 मई को सीजफायर की मांग किसने की, इसमें अब किसी प्रकार का संदेह नहीं बचा है. जयशंकर ने साफ किया कि भविष्य में पाकिस्तान से कोई भी बातचीत केवल आतंकवाद के मुद्दे पर ही होगी.
पुलवामा के पास पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीन दिनों तक दोनों देशों के बीच भारी सैन्य तनाव बना रहा. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की सेना को पहले ही सूचित किया गया था कि भारत का लक्ष्य आतंकी ठिकाने हैं, सेना नहीं. बावजूद इसके पाकिस्तान की सेना ने हस्तक्षेप किया और नतीजतन उसे गंभीर नुकसान उठाना पड़ा.
सैटेलाइट तस्वीरों ने खोला तबाही का सच
जयशंकर ने कहा, "हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें पूरा किया – आतंकवादी ढांचे को नष्ट करके. हमने ऑपरेशन की शुरुआत में ही पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, सेना को अलग रहने का विकल्प है. लेकिन उन्होंने हमारी सलाह नहीं मानी." विदेश मंत्री ने बताया कि जब भारत ने 11 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, तब जाकर इस्लामाबाद स्थित शहबाज शरीफ सरकार ने गोलीबारी रोकने की बात की.
उन्होनें बताया कि, "10 मई की सुबह जब उन्हें भारी नुकसान हुआ, तब उन्होंने सीज़फायर की मांग की. सैटेलाइट तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि हमने कितना नुकसान किया और उन्होंने कितना कम. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सीज़फायर कौन चाहता था."
पाकिस्तान के एयरबेस पर भारी तबाही
मैकसर टेक्नोलॉजी द्वारा जारी हाई-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज से यह साफ हुआ है कि भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर व्यापक तबाही मचाई है. जिन एयरबेसों को निशाना बनाया गया उनमें सिंध स्थित सुक्कुर, रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस, दक्षिणी पंजाब का रहीम यार खान, सरगोधा स्थित मुशाफ एयरबेस, उत्तरी सिंध का जेकोबाबाद, और ठट्टा जिले का भोलारी एयरबेस शामिल हैं.
इन तस्वीरों में रनवे पर बड़े गड्ढे, क्षतिग्रस्त विमान शेल्टर, प्रशासनिक और स्टोर बिल्डिंग्स की हालत दिखाई दे रही है – जो ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और प्रभाव को दर्शाता है.
अब पाक से सिर्फ आतंकबाद पर बात -जयशंकर
जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब कोई बातचीत तभी होगी जब वह आतंकवाद पर केंद्रित हो. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि पाकिस्तान से बातचीत अब सिर्फ आतंकवाद पर होगी. उनके पास आतंकियों की एक सूची है, जिसे उन्हें सौंपना है. साथ ही, उन्हें अपने आतंकी ढांचे को पूरी तरह खत्म करना होगा."
जयशंकर ने आगे कहा, "उन्हें पता है कि क्या करना है. हम उनसे सिर्फ इस विषय पर बातचीत के लिए तैयार हैं कि आतंकवाद के खिलाफ क्या कदम उठाने हैं. यही एकमात्र बातचीत है जो संभव है."


