एक ही नामांकन, कौन होगा अगला अध्यक्ष? बंगाल भाजपा में हलचल तेज
बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की जानी है. संभावना है कि केवल एक ही नेता नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसे में बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है.

भाजपा ने इस सप्ताह 8 राज्यों में अपने नए अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. अब केवल कुछ अहम राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अध्यक्ष पद का फैसला होना बाकी है. बंगाल को लेकर यह प्रतीक्षा अब जल्द ही खत्म होने वाली है. बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया तय की गई है और खबरों के अनुसार, केवल एक नाम शमिक भट्टाचार्य सामने आ रहा है. ऐसे में ऐलान आज देर रात या फिर गुरुवार सुबह तक संभव है.
6 बजे तक उम्मीदवारी की अंतिम सूची प्रकाशित
भाजपा साल्ट लेक कार्यालय में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय तय किया गया है. इसके बाद एक घंटे तक जांच की प्रक्रिया चलेगी और फिर शाम 6 बजे तक उम्मीदवारी की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. यदि केवल एक ही नामांकन होता है, तो मतदान की आवश्यकता नहीं होगी और अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा कभी भी की जा सकती है. यदि प्रक्रिया आगे बढ़ती है तो गुरुवार दोपहर 1:30 बजे साइंस सिटी ऑडिटोरियम में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी.
सुकांत मजूमदार, जो 2021 विधानसभा चुनाव के बाद अध्यक्ष बने थे अब केंद्रीय मंत्री के तौर पर कार्यरत हैं. ऐसे में पार्टी की 'एक व्यक्ति, एक पद' की नीति के तहत उनके इस्तीफे की संभावना पर लंबे समय से चर्चा चल रही है. वहीं शमिक भट्टाचार्य, जो राज्यसभा सांसद और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता हैं, हाल ही में दिल्ली जाकर जेपी नड्डा से मिले, जिससे उनकी नियुक्ति की अटकलें तेज़ हो गईं.
भट्टाचार्य का दिल्ली दौरा महज़ औपचारिकता नहीं
पार्टी सूत्रों का कहना है कि भट्टाचार्य का दिल्ली दौरा महज़ औपचारिकता नहीं, बल्कि संभावित अध्यक्ष पद की तैयारी का संकेत था. भाजपा की परंपरा के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन होता है और उसी के आधार पर चयन होता है. अब देखना है कि इस बार भी वही परंपरा जारी रहती है या कोई बदलाव होता है.


