score Card

दिल्ली-NCR में आज बारिश की फुहार या उमस की मार? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल रहा है कभी तेज धूप, कभी काले बादलों के साथ झमाझम बारिश. सोमवार को बादल छाए रहे, हल्की बूंदाबांदी ने उमस बढ़ाई. अधिकतम तापमान 34.9°C से 1.1°C ज्यादा और न्यूनतम 24.8°C 1.7°C रहा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Today Weather Update: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी तीखी धूप तो कभी काले बादलों संग झमाझम बारिश. सोमवार को ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे, कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 24.8°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7°C कम रहा.

मंगलवार को बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को भी राजधानी में वर्षा की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में बादल छाए रहेंगे, अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके बाद मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 और 21 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 24°C तक दर्ज हो सकता है.

हवा की गुणवत्ता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 85 रहा. एनसीआर शहरों में फरीदाबाद 93, गुरुग्राम 98, गाजियाबाद 102, ग्रेटर नोएडा 87 और नोएडा 95 दर्ज किया गया.

ये इलाके 100–200 AQI के बीच

राजधानी के आठ इलाकों में AQI 100 से ऊपर और 200 के भीतर रहा—वजीरपुर 170, सोनिया विहार 139, शादीपुर 148, पंजाबी बाग 134, जहांगीरपुरी 116, नॉर्थ कैंपस (डीयू) 104, आनंद विहार 113 और द्वारका सेक्टर-8 103. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 100 से नीचे स्थिर रहा.

calender
19 August 2025, 08:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag