score Card

'गौमाता' को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाएगा? अटकलों के बीच संसद में सरकार ने साफ किया अपना रुख

सोशल मीडिया में फैली अटकलों के बीच केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की कोई योजना नहीं है. मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन से गायों के संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Centre in Parliament: हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों में ये चर्चा जोर पकड़ रही थी कि मोदी सरकार जल्द ही गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित करने जा रही है. हालांकि, संसद में सरकार की ओर से आए आधिकारिक बयान ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. वर्तमान में भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है, जिसे 1972 में 'प्रोजेक्ट टाइगर' के तहत संरक्षण के उद्देश्य से चुना गया था.

गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग समय-समय पर विभिन्न संगठनों और नेताओं द्वारा उठाई जाती रही है. हिंदू धर्म में पवित्र मानी जाने वाली गाय का भारतीय संस्कृति और परंपरा में विशेष स्थान है. यही वजह है कि ये मुद्दा अक्सर सार्वजनिक और राजनीतिक बहस का विषय बन जाता है. 

संसद में सरकार का स्पष्ट रुख

केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार के पास गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए कोई कानून बनाने की योजना नहीं है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि नहीं, महोदय. ऐसी कोई योजना नहीं है. संविधान के अनुच्छेद 246 (3) के अनुसार, संघ और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों के वितरण के तहत, पशुओं का संरक्षण एक ऐसा मामला है जिस पर राज्य विधानमंडल को कानून बनाने की विशेष शक्तियां प्राप्त हैं.

राष्ट्रीय गोकुल मिशन से गायों के संरक्षण को बढ़ावा

एस. पी. सिंह बघेल ने सदन को बताया कि दिसंबर 2014 से केंद्र सरकार राष्ट्रीय गोकुल मिशन चला रही है. इस मिशन का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से गायों के संवर्धन, संरक्षण और पालन-पोषण के लिए की गई पहलों को समर्थन और सुदृढ़ करना है.

दूध उत्पादन में गाय की हिस्सेदारी

केंद्रीय मंत्री ने 2024 के दूध उत्पादन के आंकड़े भी प्रस्तुत किए. उनके अनुसार, देश में कुल 239.30 मिलियन टन दूध उत्पादन में गाय के दूध का योगदान 53.12 प्रतिशत रहा, जबकि भैंस के दूध का योगदान 43.62 प्रतिशत रहा.

calender
12 August 2025, 04:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag